organized-state-level-webinar-for-pre-preparation-of-yoga-day
organized-state-level-webinar-for-pre-preparation-of-yoga-day

योग दिवस की पूर्व तैयारी के लिए राज्य स्तरीय वेबीनार का आयोजन

जयपुर, 18 जून (हि.स.)। केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के स्वायत्तशासी संगठन नेहरू युवा केंद्र संगठन राजस्थान द्वारा 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व तैयारी के लिए राज्य स्तरीय वेबीनार का आयोजन किया। जिसमें मुख्य अतिथि शासी निकाय सदस्य राजेंद्र प्रसाद सेन एवं विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय निदेशक नेहरू युवा केंद्र संगठन डॉ. भुवनेश जैन रहे। डॉ. जैन ने कहा कि आलस्य ही मनुष्य का सबसे बड़ा शत्रु है। यदि आपके शरीर के अंदर आलस्य है तो आपके अंदर नकारात्मक उर्जा शरीर को रोगग्रस्त करने लगेगी। इसलिए वर्तमान कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में अपनी दिनचर्या में योग अवश्य करें जिससे शरीर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह हो। कार्यक्रम में योग के लिए मुख्य योग प्रशिक्षक योगाचार्य कुलभूषण बैराठी, योग प्रशिक्षक डॉ. रमाकांत मिश्रा ने सभी प्रतिभागियों को योग के महत्व तथा योग के विभिन्न आसनों एवं प्राणायाम के बारे में योग प्रोटोकॉल का लाइव डेमो दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राज्य निदेशक पवन कुमार अमरावत ने कहा कि सभी को अपने जीवन में योग को महत्वपूर्ण स्थान देना चाहिए जिससे शरीर स्वस्थ रहें। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in