organized-online-workshop-on-rajasthani-turbans
organized-online-workshop-on-rajasthani-turbans

राजस्थानी पगडिय़ों पर ऑनलाइन कार्यशाला का हुआ आयोजन

बीकानेर, 24 जून (हि.स.)। जयपुर के जवाहर कला केंद्र द्वारा इस वर्ष माह जून-जुलाई में विविध आयु वर्ग के प्रतिभागियों हेतु ऑनलाइन लर्निंग सत्र कार्यशालाओं का आयोजन से किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत विविध कला.रूपों के विषय-विशेषज्ञों द्वारा अपनी कला का प्रदर्शन ऑनलाइन माध्यम से किया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को बीकानेर के कलाकार पवन व्यास द्वारा पगड़ी बांधने की वर्कशॉप का ऑनलाइन माध्यम से आयोजन किया गया। जिसमें राजस्थान के अलग अलग जगहों से लोग जुड़े साथ ही इस बार युवाओं के साथ साथ लड़कियों व महिलाओं में भी साफा सीखने का उत्साह देखा गया। वर्कशॉप में राजस्थान की विभिन्न पगडिय़ों की शैलियों को बताया गया साथ ही जोधपुरी, बीकानेरी, जैसलमेरी आदि प्रकार के साफों को बांधने का सही तरीका बताया गया। पवन व्यास ने बताया कि जयपुर के जवाहर कला केंद्र द्वारा आयोजित इस आयोजन में कला व कलाकार दोनों को बढ़ावा मिलेगा साथ ही युवा पीढ़ी सभी कलाओं से परिचित हो सकेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in