online-classes-started-in-jln-medical-college
online-classes-started-in-jln-medical-college

जेएलएन मेडिकल कॉलेज में ऑनलाइन कक्षाएं प्रारम्भ

अजमेर, 01 जून(हि.स.)। जेएलएन मेडिकल कॉलेज में विद्यार्थियों का अध्ययन सुचारू रखने के लिए ऑनलाइन कक्षाएं आरम्भ की गई है। जेएलएन मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. वी.बी. सिंह ने बताया कि कॉलेज के समस्त मेडिकल टीचर को ऑनलाइन केन्द्रीकृत कक्षाओं के माध्यम से विद्यार्थियों को पढाने के लिए प्रशिक्षित किया गया है। लॉकडाउन की परिस्थिति के चलते हुए इस समय मेडिकल छात्र-छात्राएं कॉलेज नहीं आ रहे है। उनकी पढ़ाई सुचारू रूप से चल सके। इसके लिए मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने पहल कर चिकित्सा शिक्षा निदेशालय से विधिवत अनुमति लेकर महाविद्यालय में केन्द्रीकृत ऑनलाइन कक्षाओं को प्रारम्भ करने की कवायद शुरू की है। इसमें सभी प्रथम, द्वितीय, तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं की ऑनलाइन कक्षाएं प्रारम्भ की जा रही है। इसमें छात्र-छात्राएं अंत में प्रश्न पूछकर अपनी समस्याओं का समाधान भी कर सकेंगे। इससे पूर्व ऑनलाइन कक्षाएं विभागीय स्तर पर ली जा रही थी। प्रशिक्षण के अवसर पर अतिरिक्त प्रधानाचार्य डॉ. संजीव माहेश्वरी ने चिकित्सक शिक्षकों की समस्याओं का समाधान किया। एकेडमिक प्रभारी डॉ. गरिमा बाफना एवं डॉ. दीपा थदानी ने इस अवसर पर सभी विभागों को विस्तृत टाइम टेबल उपलब्ध करवाया। हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in