online-beginners-course-organized
online-beginners-course-organized

स्काउट गाइड करने वालों के लिए ऑनलाइन बिगनर्स कोर्स आयोजित

झुंझुनू,15 जून(हि.स.)। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू के तत्वावधान में नये स्काउट गाइड शिक्षकों के लिए ऑनलाइन राज्य प्रशिक्षण आयुक्त राजस्थान बन्नालाल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। वेबीनार को संबोधित करते हुए राज्य संगठन आयुक्त गाइड शकुन्तला वैष्णव ने कहा कि स्काउटिंग अन्तरराष्ट्रीय स्तर का संगठन है। जिसमें बालकों, युवकों का सर्वांगीण विकास किया जाता है। राज्य प्रशिक्षण आयुक्त बन्नालाल ने कहा कि बैसिक कोर्स से पूर्व बिगनर्स कोर्स अति आवश्यक है। इसके माध्यम से नए जुड़ने वाले टीचर्स को स्काउट गाइड संगठन की बैसिक जानकारी प्रदान की जाती है। वेबीनार को संबोधित करते हुए सहायक राज्य संगठन आयुक्त मानमहेन्द्र सिंह भाटी ने कहा कि स्काउटिंग चरित्र निर्माण की कार्यशाला है यहां युवक युवतियों का सर्वांगीण विकास किया जाता है। इस दौरान जिला प्रशिक्षण आयुक्त प्रहलाद राय जांगिड़ ने स्काउटिंग गाइडिंग के इतिहास, विकास, उद्येश्य, परिभाषा, सिद्धान्त, कार्यपद्धति एवं नियम प्रतिज्ञा पर प्रकाश डाला। जांगिड़ ने कहा कि स्काउटिंग नवयुवकों के लिए उपयोगी है। यहां पर आध्यात्मिक, शारीरिक, मानसिक,सामाजिक एवं बौद्धिक विकास किया जाता है। इस अवसर पर लीडर ट्रेनर रामावतार सबलानिया ने कबिंग पर विस्तार से चर्चा कर कहा कि स्काउटिंग मोगली की कहानी पर आधारित है। सी.ओ.गाइड सुभिता महला ने बुलबुल, गाइड एवं रेंजर गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्काउटिंग गाइडिंग पाठ्यक्रम पूरा करने पर राज्य पुरस्कार एवं राष्ट्रपति अवार्ड से युवक युवतियों, बालक-बालिकाओं को सम्मानित किया जाता है। वेबीनार में विभिन्न विद्यालयों के 70 से अधिक शिक्षकों ने भाग लिया। हिन्दुस्थान समाचार / रमेश सर्राफ / ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in