one-hundred-and-eleven-feet-high-statue-of-lord-parshuram-will-be-installed-in-jaipur
one-hundred-and-eleven-feet-high-statue-of-lord-parshuram-will-be-installed-in-jaipur

एक सौ ग्यारह फीट ऊंची भगवान परशुराम की मूर्ति लगेगी जयपुर में

जयपुर, 29 मई (हि.स.)। सर्व ब्राह्मण महासभा ने विश्व की सबसे बड़ी भगवान परशुराम जी की 111 फीट ऊंची प्रतिमा जयपुर में लगाने का निर्णय लिया है। महासभा की और से आयोजित पूरे प्रदेश के जिलाध्यक्षों की ऑनलाइन आयोजित प्रतिनिधि सभा में चर्चा के बाद निर्णय हुआ कि जयपुर में भगवान परशुराम पीठ की स्थापना की जाएगी। वहां पर विशालकाय 111 फीट ऊंची प्रतिमा लगाई जायेगी। सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित ऑनलाईन राज्य स्तरीय प्रतिनिधि सभा जिसमें महासभा के राजस्थान प्रदेश के सभी जिलाध्यक्ष इस प्रतिनिधि सभा में जुड़े हुए थे और सभी ने एकमत से निर्णय लिया की जयपुर में भगवान परशुराम जी की विशाल प्रतिमा लगाई जाएगी, जो कि ना केवल प्रदेश की वरन पूरे विश्व की सबसे बड़ी भगवान परशुराम जी की प्रतिमा होगी। जयपुर में परशुराम पीठ की स्थापना कर सनातन ज्ञान, आध्यात्मिक चिन्तन, वेद विज्ञान पर चर्चा व शोध-अनुसन्धान का उत्तरी भारत का प्रमुख स्थल भी बनायेगें। इस अवसर पर पं. सुरेश मिश्रा ने कहा कि इतनी बडी प्रतिमा लगाने के लिये एक बडी जमीन की आवश्यकता है। इस हेतु आने वाले 7 दिवस में एक कमेटी का गठन किया जाएगा, जो कि जमीन तलाश करेगी और राज्य सरकार से भी अनुरोध किया जायेगा कि वह इस के लिए जयपुर में जमीन उपलब्ध करवायें। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in