one-dead-3-injured-due-to-erosion-of-railway-underpass-under-construction
one-dead-3-injured-due-to-erosion-of-railway-underpass-under-construction

निर्माणाधीन रेलवे अंडरपास की मिट्टी खिसकने से एक की मौत, 3 घायल

कोटा, 03 मई (हि.स.)। नगर विकास न्यास व रेलवे की ओर से 80 फीट रोड पर डकनिया के पास कोटा मुम्बई रेलवे लाइन पर अंडरपास के निर्माण कार्य के दौरान सोमवार को अचानक मिट्टी ढहने से चार मजदूर दब गये, जिसमें एक मौत हो गई। दुर्घटना में घायल तीन मजदूरों को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं। मृतक के भाई ने ठेकेदार द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है, जिसपर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया हैं। उद्योगनगर थाना क्षेत्र के स्टील ब्रिज व डकनिया तालाब के मध्य 914/917 पर नगर विकास न्यास द्वारा रेलवे ट्रैक के नीचे से लिमिटेड हाइट सब वे पुल का निर्माण बॉक्स पुशिंग सिस्टम से कराया जा रहा था, सोमवार को डाउन ट्रैक पर रखे गर्डर के आस-पास नागदा छोर की तरफ मिट्टी अचानक ही खिसकने लगी। घटनाक्रम की जानकारी पर यूआईटी व रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी तुरन्त घटना स्थल पर पहुंचे और डाउन लाइन पर यातायात को सुरक्षा की दृष्टि से बंद करवाया गया। मिट्टी ढहने से मौके पर काम कर रहे चार मजदूर मिट्टी में दब गये। घटना की सूचना पर उद्योगनगर पुलिस भी मौके पर पहुंची, रेस्क्यू कर मिट्टी में दबे लोगों को बाहर निकाला गया और उन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां एक गैंगमेन की मौत हो गई वहीं दुर्घटना में घायल तीन मजदूरों का उपचार निजी अस्पताल में चल रहा हैं। गैंगमेन की मौत के बाद परिजनों का हंगामा हादसे में गैंगमेन वसीम (32) पुत्र अब्दुल रशीद निवासी संजय नगर गली नम्बर-2 भीमगंजमंडी की मौत हो गई। मृतक का शव एमबीएस मोर्चरी में रखवाया गया जहां परिजनों ने पोस्टमार्टम नहीं करवाने को लेकर जमकर हंगामा खड़ा कर दिया। इस दौरान आक्रोशित परिजनों ने पोस्टमार्टम को लेकर डॉक्टर से भी अपशब्द कहे। हंगामे की सूचना पर उद्योगनगर व नयापुरा पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से समझाइश कर मृतक के शव का पास्टमार्टम करवाया गया। उद्योगनगर थानाधिकारी इब्राहिम मोहम्मद ने बताया कि स्टील ब्रिज के पास रेलवे ट्रेक के नीचे अण्डर पास का निर्माण कार्य चल रहा है। जहां अचानक मिट्टी ढहने से चार मजदूर मिट्टी में दब गये थे जिसमें संजय नगर भीमगंजमंडी निवासी वसीम की मौत हो गई तथा सद्दाम, सुलेमान, गजनी उर्फ शोयब को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं। हिन्दुस्थान समाचार/राकेश/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in