on-the-first-day-of-the-weekend-curfew-less-traffic-was-seen-on-the-roads
on-the-first-day-of-the-weekend-curfew-less-traffic-was-seen-on-the-roads

वीकेंड कर्फ्यू के पहले दिन सडक़ों पर कम दिखाई दिया ट्रैफिक

जोधपुर, 01 मई (हि.स.)। जन अनुशासन पखवाड़ा के तहत वीकेंड कर्फ्यू के पहले दिन पुलिस की सख्ती और शनिवार का सार्वजनिक अवकाश होने के कारण सडक़ों पर ट्रैफिक कम नजर आया। इससे यहां सडक़ें सूनी दिखाई दी। सडक़ों पर बेवजह बाहर निकलने वाले लोगों पर पुलिस ने सख्ती दिखाई और उनके चालान काटे। यह वीकेंड कफ्र्यू सोमवार सुबह पांच बजे तक रहेगा। उसके बाद महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा की गाइडलाइन शुरू हो जाएगी। दरअसल राज्य सरकार ने कोरोना की दूसरी लहर से लगातार बढ़ रहे संक्रमण पर शिकंजा कसने के लिए शनिवार व रविवार का वीकेंड कफ्र्यू लागू कर रखा है। हालांकि जन अनुशासन पखवाड़ा भी चल रहा है। राज्य सरकार ने पखवाड़ा के तहत वीकेंड कफ्र्यू भी लागू कर रखा है। आज वीकेंड कफ्र्यू के पहले दिन शनिवार का सार्वजनिक अवकाश होने का असर जोधपुर शहर में साफ नजर आया। वीकेंड कफ्र्यू और शनिवार के सार्वजनिक अवकाश होने के कारण आज अन्य दिनों की अपेक्षा सडक़ों पर ट्रैफिक कम नजर आया। दोपहर बारह बजे के बाद प्रमुख सडक़ें व बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। सुबह ग्यारह बजे अनुमत दुकानें बंद हो गई। उसके बाद दोपहर में बेवजह सडक़ों पर निकले लोगों पर पुलिस ने सख्ती दिखाई और उनके चालान काट डाले। इससे पहले सुबह लोग दूध व डेयरी से सामान खरीदने के लिए घरों से निकले। इसके चलते एकबारगी सडक़ों पर चहल-पहल नजर आई लेकिन इसके बाद सडक़ें सूनी होने लगी। आज शनिवार का अवकाश होने के कारण सभी राजकीय विभाग और न्यायालय बंद थे। वहीं जयनारायाण व्यास विश्वविद्यालय में भी आज से दो माह का ग्रीष्मावकाश शुरू हो गया है। इस कारण सरकारी नौकरी पेशा लोग घरों में ही रहे। इससे भी आज सडक़ों पर ट्रैफिक कम नजर आया। अति आवश्यक सेवाओं वालों को छोड़ अन्य पर पुलिस ने सख्ती बरती। कई लोगों के चालान बनाए गए और उन्हें वापस घरों को भेजा गया। शहर में जगह-जगह चौराहों और मुख्य सडक़ों पर पुलिस ने बेरिकेट्स लगाकर आने जाने वाले वाहन चालकों को रोककर पूछताछ की और सही कारण और परिचय पत्र दिखाने पर आवागमन की छूट दी जबकि कई स्थानों पर फर्जी लोगों की पुलिस ने धरपकड़ कर चालान भी काटे। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in