older-farmers-climbed-the-tower-sought-compensation
older-farmers-climbed-the-tower-sought-compensation

टावर पर चढ़ा वृद्ध किसान, मांगा मुआवजा

जोधपुर, 09 फरवरी (हि.स.)। जिले के फलोदी शहर के निकटवर्ती गांव ढढ्ढु में एक वृद्ध किसान विद्युत ट्रांसमिशन लाइन बिछाने के दौरान मुआवजा नहीं मिलने से परेशान होकर टावर पर चढ़ गया। बाद में समझाइश कर उसे नीचे उतारा गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार फतेहगढ़-भडला के बीच ट्रांसमिशन लाइन बिछाने का कार्य चल रहा है। हाई वोल्टेज की यह ट्रांसमिशन लाइन खेतों के बीच होकर गुजर रही है। कई खेतों में बड़े-बड़े टावर खड़े किए गए है। खेतों के किसानों को कंपनी की ओर से मुआवजा देने को लेकर वादा खिलाफी का आरोप लगाकर बुजुर्ग किसान सुखराम आज विद्युत ट्रांसमिशन टावर पर चढ़ गया। सूचना पर कंपनी के आला अधिकारी, पुलिस और प्रशासन के साथ के मौके पर पहुंचे जहां घंटों समझाइश का दौर चला लेकिन बुजुर्ग किसान अपनी मांगों पर अडिग रहा। इस दौरान सूचना मिलने पर ढढ्ढु सरपंच प्रतिनिधि प्रभुराम मौके पर पहुंचे और विद्युत टावर पर चढ़े किसान से समझाइश शुरू की। उनके साथ ही फलोदी सीआई सुरेश चौधरी, बाप थानाधिकारी हरि सिंह राजपुरोहित व फलोदी उपखंड अधिकारी यशपाल आहूजा ने भी टावर पर चढ़े किसान से समझाइश की। सुखराम का कहना है कि उसके साथ पहले भी वादा खिलाफी की गई। बार-बार आग्रह करने और चक्कर काटने के बावजूद किसी स्तर पर सुनवाई नहीं हो रही है। हमें हमारा मुआवजा तुरंत प्रदान किया जाए। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.