now-why-did-modi-ji-send-the-vaccine-of-children-abroad-on-the-apex-circle-of-jaipur--arrest-us-banner
now-why-did-modi-ji-send-the-vaccine-of-children-abroad-on-the-apex-circle-of-jaipur--arrest-us-banner

अब जयपुर के अपैक्स सर्कल पर लगे मोदी जी बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेजी...हमें गिरफ्तार करो के बैनर

जयपुर, 18 मई (हि.स.)। मोदी जी बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेजी...हमें गिरफ्तार करो के नारे लिखे पोस्टर्स पर दिल्ली में पैदा हुए सियासी घटनाक्रम के बीच अब जयपुर के अपैक्स सर्कल पर मोदी जी बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेजी... हमें गिरफ्तार करो नारे लिखे बैनर्स लगाए गए हैं। इनमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी और गोविंद सिंह डोटासरा की फोटो लगी है। इससे पहले पीसीसी चीफ डोटासरा समेत अन्य कांग्रेसी नेता इस पोस्टर को अपनी ट्वीटर प्रोफाइल बना चुके हैं। कोरोना वैक्सीन की कमी से देश के विभिन्न राज्य लगातार जूझ रहे है। ऐसे में मोदी सरकार की वैक्सीन पॉलिसी विपक्ष के निशाने पर आ गई है। विपक्षी मोदी सरकार की वैक्सीन पॉलिसी का मोदी जी बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेजी नारे लिखे पोस्टर लगाकर विरोध कर रहे हैं। इन पोस्टर्स को सार्वजनिक स्थानों पर चिपकाने को लेकर दिल्ली पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार भी किया था। इसके बाद से कांग्रेस का पूरा बेड़ा केंद्र सरकार पर ज्यादा हमलावर हो गया है। जयपुर में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, राहुल गांधी की तस्वीर के साथ जो बैनर लगे हैं, उनमें लिखा है कि मोदी जी बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेजी, अगर यह पूछना जुर्म है तो हमें भी गिरफ्तार करो। पोस्टर पर राहुल गांधी, गोविंद सिंह डोटासरा की फोटो के साथ मुख्य सचेतक महेश जोशी और पीसीसी के सदस्य पंडित अवध शर्मा की तस्वीर लगी है। दिल्ली में इस मसले पर पुलिस की ओर से गिरफ्तारियां किए जाने के बाद कांग्रेस नेताओं ने विरोध स्वरूप अपने सोशल मीडिया अकाउंट की प्रोफाइल पिक्चर बदलकर इसी पोस्टर को कर दिया था। सोलह मई को पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने भी अपनी प्रोफाइल पिक्चर बदलते हुए यही लाइनें अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट की थी। असल में, दिल्ली के कई इलाकों में मोदी जी हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेजी के पोस्टर चिपकने के बाद देखते ही देखते यह पोस्टर सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लग गया था। इसके बाद पुलिस ने पोस्टर लगाने के मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी सहित कांग्रेस के अन्य नेताओं ने ट्विटर पर यही पोस्टर शेयर किया और अपनी प्रोफाइल पिक्चर में भी लगाया। इसके बाद यह मामला तूल पकडऩे लगा। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in