now-kovid-related-help-will-also-be-provided-from-whatsapp-message
now-kovid-related-help-will-also-be-provided-from-whatsapp-message

अब व्हॉट्सएप मैसेज से भी मिलेगी कोविड सम्बन्धी मदद

जोधपुर, 18 अप्रैल (हि.स.)। अब जिलेवासी व्हॉट्सएप पर मैसेज भेजकर भी कोविड समन्धित जानकारी और मदद ले सकते हैं। जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह की पहल पर जिला प्रशासन ने इसके लिए व्हॉट्सएप नम्बर और कंट्रोल रूम के लेंड लाइन नम्बर जारी किए हैं। जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह ने बताया कि कोविड सम्बन्धित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आरम्भ से ही कोविड कन्ट्रोल रूम स्थापित किया हुआ है। जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 से संबंधित किसी प्रकार की सहायता, सलाह एवं जानकारी के लिए अभय कमांड कंट्रोल सेंटर प्रथम तल, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के भवन में कोविड-19 परामर्श एवं नियंत्रण केंद्र स्थापित किया गया है जो 24 घंटे संचालित रहेगा। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए आमजन की सहुलियत के लिए एक हेल्पलाइन नम्बर के साथ साथ व्हॉट्सएप नम्बर जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति व्हॉट्सएप नम्बर 9509993998 पर मैसेज भेजकर कोविड समन्धित समस्या का समाधान और जानकारी ले सकते हैं। साथ ही लेंड लाइन नम्बर 0291-2555560 पर फोन कर कोविड संबंधी मदद ले सकते हैं। इन नंबरों के माध्यम से कोविड-19 से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी, सहायता, होम आइसोलेशन व लॉकडाउन के बारे में परामर्श के लिए सम्पर्क किया जा सकता है। यह सुविधा 24 घंटे अनवरत रहेगी। जिला कलक्टर ने आमजन से कोविड संबंधी कोई भी समस्या होने पर इन नम्बर पर मैसेज और फोन करने का आह्वान किया है, ताकि प्रशासन महामारी से बचाव में समय पर मदद कर सकें। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन जिलेवासियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए हर समय तत्पर है। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in