no-market-is-bigger-than-parliament-will-sell-its-crop-on-parliament-in-delhi-tikait
no-market-is-bigger-than-parliament-will-sell-its-crop-on-parliament-in-delhi-tikait

संसद से बड़ी कोई मंडी नहीं, दिल्ली में संसद पर बेचेंगे अपनी फसल : टिकैत

जयपुर, 23 मार्च (हि. स.)। राजधानी जयपुर के विद्याधर नगर स्थित स्टेडियम में मंगलवार को किसान महापंचायत का आयोजन किया गया। महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता और किसान आंदोलन की अगुवाई कर रहे राकेश टिकैत ने आंदोलन की रूपरेखा बताते हुए कहा कि आगामी दिनों में किसान बड़ा आंदोलन करेंगे और अपनी फसल संसद पर बेचेंगे। इस मौके पर राकेश टिकैत ने राजाराम मील को भारतीय किसान यूनियन का प्रदेशाध्यक्ष मनोनीत किया। महापंचायत को संबोधित करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने देश के लोगों और किसानों को जाति और धर्म में बांटने का काम किया है, लेकिन अब किसान बंटने वाला नहीं है। किसानों की मांगों को लेकर एक बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जा रही है। इसके लिए सभी किसानों को एकजुट होना पड़ेगा। दिल्ली पहुंचने के लिए किसानों को एक बार फिर बेरिकेड्स तोडऩे पड़ेंगे। किसान अपनी फसल विधानसभा, कलेक्ट्रेट और संसद पर बेचेंगे। महापंचायत को संबोधित करते हुए राकेश टिकैत ने 26 मार्च को कृषि कानूनों के खिलाफ भारत बंद की घोषणा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि किसान अपनी फसल को कहीं भी बेच सकता है, इसलिए अब किसान अपनी फसल को कहीं पर भी बेचकर दिखाएगा। अब किसान अपनी फसल को मंडी के बाहर बेचकर दिखाएंगे। उन्होंने कहा कि संसद से बड़ी कोई मंडी नहीं हो सकती है। साढ़े तीन लाख ट्रैक्टर पहले दिल्ली गए थे। अब एक बार फिर किसान दिल्ली में ट्रैक्टर ले जाकर अपनी ताकत दिखाएंगे। उन्होंने कहा कि इसकी तारीख संयुक्त किसान मोर्चा तय करेगा। पूरे देश में आंदोलन शुरू हो चुका है. इसे आगे बढ़ाने के लिए युवाओं को अहम भूमिका निभानी होगी। किसान आंदोलन ने देश में भाईचारे की भावना कायम की है, इसे बरकरार रखना होगा। महापंचायत में भीड़ नहीं जुट सकी। एक लाख की भीड़ का दावा करने वाले रैली में 5 प्रतिशत भीड़ भी नहीं जुटा सके। जयपुर की महापंचायत फीकी रहने की बात वक्ताओं ने मंच से स्वीकार की। यहां तक कह दिया कि इससे सरकार भी खुश होगी। आयोजकों ने महांपचायत में भीड़ नहीं जुटने का कारण अंधड़ और खराब मौसम को बताया। टिकैत को मौसम का भी साथ नहीं मिला। महापंचायत में खराब मौसम ने भी खलल डाला। तेज आंधी के कारण पंडाल कई जगह से उड़ गया। कई जगह टूटकर गिर गया, इससे वहां हल्की भगदड़ की स्थिति बन गई। पांडाल उखडऩे के दौरान ही तंबू का पाइप एक युवक के सिर पर लग गया। इसके बाद उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। मंच पर कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद डॉ. करण सिंह यादव, सीपीएम नेता अमराराम, सीपीएम विधायक बलवान पूनिया, कांग्रेस नेता सोनादेवी बावरी, स्वराज आंदोलन के योगेंद्र यादव, भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण, एनपीपी नेता नवीन पिलानिया, जाट महासभा अध्यक्ष राजाराम मील सहित कई संगठनों के नेता मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in