no-core-will-leave-no-stone-unturned-in-transition-mines-minister
no-core-will-leave-no-stone-unturned-in-transition-mines-minister

संक्रमण की चैन तोडऩे में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे : खान मंत्री भाया

सिरोही/जालोर, 21 मई (हि.स.)। खान व गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने कहा है कि अधिकारी जनहित के कार्यों को सर्चोच्च प्राथमिकता देते हुए समय पर पूरा करें। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की चैन तोडऩे में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जाएगी। सरकार संक्रमण की रोकथाम के लिए पूरी ताकत से जुटी हुई है और उपचार व्यवस्थाओं में धनराशि की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। खान एवं गोपालन मंत्री भाया ने शुक्रवार को सिरोही और जालोर जिले में अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर कोरोना संक्रमण, वैक्सीनेशन, चक्रवात से प्रभाव की जानकारी के साथ ही राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर सामग्री का वितरण और कोविड प्रोटेक्शन सामग्री का वितरण किया। उन्होंने जिला चिकित्सालय में कोविड मरीजों के उपचार की व्यवस्थाओं, ऑक्सीजन बेड, आईसीयू बेड एवं वेन्टीलेटर सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। खान मंत्री भाया ने जिले में चक्रवात से हुए नुकसान की जानकारी लेने के साथ ही कोरोना वैक्सीनेशन प्रगति की जानकारी ली। खान मंत्री भाया ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर नगर परिषद सिरोही की ओर से राजीव नगर आयकर कार्यालय के पास जरूरतमंद लोगों को राशन किट वितरण किए। शिवगंज विधायक संयम लोढ़ा ने नगरपालिका जावाल में आक्सीजन प्लांट लगाने एवं एचजी इन्फ्रा इंजीनिरिंग जोधपुर द्वारा जिले में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की घोषणा की है। उन प्लांटों को कालन्द्री एवं सिलदर में लगाने का अनुरोध किया गया। रेवदर विधायक जगसीराम कोली ने बिजली आपूर्ति में बाधा की समस्या की और ध्यान दिलाया। बैठक में जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने कोरोना उपचार प्रक्रिया व व्यवस्था की जानकारी दी। जिला पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष टांक ने अपने विभाग की जानकारी दी। जालोर में प्रभारी मंत्री प्रमोद जैन भाया ने कहा कि बेहतरीन कोविड मैनेजमेंट के साथ आमजन को बिजली व पानी की सुचारू आपूर्ति सरकार की प्राथमिकता है। वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरे लहर में काफी तेज गति से संक्रमण हुआ किन्तु जालोर जिले में स्थानीय स्तर पर ऑक्सीजन सहित विभिन्न संसाधनों को भामाशाहों के सहयोग से प्रबंधन कर काफी हद तक नियंत्रित करने में सफलता प्राप्त की है। मंत्री भाया शुक्रवार को जालोर कलेक्ट्रेट के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने ब्लैक फंगस से संबंधित आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं बेहतर करने की बात कहते हुए रिकवर हुए कोविड मरीजों के पोस्ट कोविड इफेक्ट की निगरानी रखने के निर्देश दिए। बैठक में वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई ने कहा कि जिले में प्रशासन द्वारा कोविड प्रबंधन में भामाशाहों का अतुलनीय सहयोग रहा हैं जिसके कारण जिले में ऑक्सीजन की कमी नहीं हुई वही रिकवरी रेट भी बढ़ी है। बैठक में जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग व आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने अपने-अपने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया जिस पर प्रभारी मंत्री ने त्वरित समाधान की बात कही। जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने जिले में कोविड की वर्तमान स्थिति एवं कोविड प्रबंधन के बारे में विस्तृत जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने लॉकडाउन की पालना में पुलिस द्वारा बरती जा रही सख्ती एवं की गई कार्रवाई के सम्बन्ध में जानकारी दी। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in