nirjala-ekadashi-celebrated-in-siddhi-and-shiva-yoga-did-charity
nirjala-ekadashi-celebrated-in-siddhi-and-shiva-yoga-did-charity

सिद्धि व शिव योग में मनाई निर्जला एकादशी, दान-पुण्य किया

जोधपुर, 21 जून (हि.स.)। इस बार निर्जला एकादशी पर शिव योग के साथ सिद्धि योग भी बना। इस अवसर पर लोगों ने दान पुण्य भी किया। हालांकि कोरोना के कहर के कारण इस बार शहर में ठंडे पानी व शरबत की प्याऊ नहीं लगाई गई। इस वजह से लोगों ने फल, शरबत ठंडाई आदि का जमकर दान-पुण्य किया। फुटपाथ पर रहने वाले लोगों, कच्ची बस्तियों, अस्पतालों में आम व अन्य फल सहित अन्य सामग्री दान की गई। निर्जला एकादशी के पावन पर्व पर सवेरे स्नान करने के बाद भगवान विष्णु की पूजा की गई और भोग लगाया गया। भोग में मीठा व तुलसी को शामिल किया गया। साथ ही फल, अनाज, कपड़ों, तिल, नमक आदि का दान किया गया। आज कई लोगों ने बिना जल के व्रत रखा। शहर में जगह-जगह आज दानपुण्य किए गए। सुबह मंदिरों में भी दर्शनों के लिए श्रद्धालु आए लेकिन कपाट बंद होने से वे बाहर से हाथ जोडक़र चले गए। हालांकि यहां मंदिरों के बाहर दान पुण्य जरूर हुआ। निर्जला एकादशी पर रातानाडा स्थित कृष्ण मंदिर में विशेष श्रृंगार किया गया। जोधपुर समेत मारवाड़ के विभिन्न इलाकों में बहन-बेटियों को पानी का मटका, छलनी व पंखी के साथ शक्कर के गोले, सिंगाड़े की सेव व आम आदि भेजने की परम्परा का निर्वाह किया गया। निर्जला एकादशी पर अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण फ़ेडरेशन (आईबीएफ) द्वारा सेवा कार्य किए गए। जिला महासचिव गौरव निम्बावत ने बताया कि फ़ेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट हस्तीमल सारस्वत एवं जिलाध्यक्ष राजेश सारस्वत के मार्गदर्शन में आईबीएफ की महानगर टीम द्वारा हाउसिंग बोर्ड के सेक्टर 10 व 11 तथा अणदाराम स्कूल के आसपास स्थित कच्ची बस्तियों में माखनिया लस्सी, आम एवं केलो का वितरण किया गया। जिलाध्यक्ष गायत्री उपाध्याय ने बताया कि मुकेश केटर्स के राकेश वैष्णव ने माखनिया लस्सी उपलब्ध करवाई। कार्यक्रम में बृज मोहन पुरोहित, विकास शर्मा, नरेन्द्र पारीक, बजरंग स्वामी, मनीष आचार्य, सुमित दिवाकर, विजयलक्ष्मी श्रीमाली, ललिता शर्मा, पूजा दवे, मांगीलाल वैष्णव, दीपक थानवी, श्याम व्यास, अमित वशिष्ठ, दुर्गेश वैष्णव आदि ने अपनी सेवाएं दी। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in