newly-appointed-inspector-general-of-the-border-security-force-made-an-official-visit-to-the-border-areas-of-jaisalmer
newly-appointed-inspector-general-of-the-border-security-force-made-an-official-visit-to-the-border-areas-of-jaisalmer

सीमा सुरक्षाबल के नव नियुक्त महानिरीक्षक ने किया जैसलमेर के सीमावर्ती क्षेत्रों का आधिकारिक दौरा

जैसलमेर, 16 मार्च (हि.स.)। क्षेत्रीय मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल जैसलमेर-उत्तर के सीमावर्ती क्षेत्र में नवनियुक्त महानिरीक्षक पंकज घुमर ने सीमांत मुख्यालय राजस्थान का अधिकारिक दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। सीमा सुरक्षा बल के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पंकज घुमर, महानिरीक्षक सीमांत मुख्यालय जोधपुर राजस्थान ने कार्यभार सम्भालने के उपरान्त, राजस्थान के जैसलमेर क्षेत्र में अग्रिम सीमा चौकियों का दौरा किया। उन्होंने ने अपने पांच दिवसीय दौरे के दौरान सोमवार को क्षेत्रीय मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल जैसलमेर-उत्तर के अंतगर्त आने वाली 139वीं वाहिनी की अग्रिम सीमा चौकियों का दौरा किया व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही जवानो से बातचीत की व उनका हौसला बढाया। इस अवसर पर आनंद सिंह तकशक, उप-महानिरीक्षक क्षेत्रीय मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल जैसलमेर-दक्षिण, अरूण कुमार सिंह उप-महानिरीक्षक क्षेत्रीय मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल जैसलमेर-उत्तर और दलबीर सिंह अहलावत, समादेष्टा 139 वी वाहिनी भी मौजूद रहे। इसके उपरान्त महानिरीक्षक ने श्री तनोट माता मन्दिर परीसर मे विजय स्तंभ पर शहीदो को श्रद्वाजंली अर्पित की और मन्दिर मे पुजा-अर्चना की।सीमा भ्रमण कि श्रृंखला को आगे बढाते हुए सीमा पर अन्य सामरिक दृष्टि से संवेदनशील सीमा चौकियों का भ्रमण किया और निरन्तर चुनौतीपूर्ण माहौल मे मुस्तैदी से सीमा की देख-भाल मे जुटे जवानो से स्वयं पैदल चलकर उनके डयूटी पॉइन्टस पर मुलाकात कर उनके उत्कृष्ट कार्य कि सरहाना करते हुए सभी का उत्साहवर्धन किया एंव साथ ही सीमा पर बेहद मुस्तैदी से निगरानी रखने हेतू अत्याधुनिक तकनीक के इस्तेमाल पर विशेष जोर दिया। हिन्दुस्थान समाचार/ भाटिया/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in