newborns-will-no-longer-die-due-to-lack-of-oxygen-foundation-stone-of-oxygen-plant-in-churu
newborns-will-no-longer-die-due-to-lack-of-oxygen-foundation-stone-of-oxygen-plant-in-churu

ऑक्सीजन के अभाव में अब नौनिहालों की नहीं होगी मौत, चूरू में ऑक्सीजन प्लांट का शिलान्यास

चूरू, 25 जून (हि.स.)। भरतिया अस्पताल के मातृ व शिशु अस्पताल में नगरपरिषद द्वारा बनने वाला ऑक्सीजन प्लान्ट का शिलान्यास सभापति पायल सैनी ने शुक्रवार को पूर्ण रीति रिवाज से पाठ पूजा कर किया। इस अवसर पर सभापति सैनी ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों पर संकट आने की संभावना को देखते हुये नगरपरिषद ने अस्पताल में बच्चों के लिये पचास बैड पर पचास लाख की लागत से लगने वाले ऑक्सीजन प्लान्ट का कार्य शुरू कर दिया है। अभी तक बच्चों के वैक्सीनेशन की केन्द्र सरकार से कोई योजना नहीं है इसलिये कोरोना महामारी की तीसरी लहर में लोगों को अपने बच्चों पर विशेष ध्यान देना होगा। बच्चे हमारे देश का भविष्य है और बच्चों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। कोरोना की दूसरी लहर में जिन परिवारों ने अपनों को खोया है वे ही इस पीड़ा को समझ सकते है। कोरोना की महामारी ने केवल विकास को ही नही हर आम आदमी के काम धन्धों को भी प्रभावित कर दिया। बच्चों के पचास बैड पर लगने वाले इस ऑक्सिजन प्लान्ट के तैयार हो जाने के बाद किसी भी माता की गोद ऑक्सिजन के अभाव में नही उजडेगी। हमारा प्रयास रहेगा कि बच्चों के लिये जीवन संजीवनी साबित होने वाला यह प्लान्ट जल्दी ही अपना काम करना शुरू कर दे। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष अबरार खान, जिला परिषद सदस्य कमला पूनियां, समाजसेवी नारायण बालान, पार्षद गौकुल शर्मा, कुलदीप तंवर सहित अनेक उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/नटवर/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in