murder-of-middle-aged-beating-with-sticks-accused-arrested
murder-of-middle-aged-beating-with-sticks-accused-arrested

लाठी से पीट-पीटकर अधेड़ की हत्या, आरोपित गिरफ्तार

कोटा, 16 मई (हि. स.)। कैथून थाना पुलिस ने लाठी से पीट-पीटकर अधेड़ व्यक्ति की हत्या करने के मामले में आरोपित को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। एसपी शरद चौधरी ने बताया कि 16 मई को फरियादी देवकरण पुत्र रामगोपाल धोबी (मेरोठा) निवासी ताथेड़ (कैथून) ने एमबीएसएच कोटा में तहरीरी रिपोर्ट पुलिस को सौंपी कि 15 मई को मेरा बड़ा भाई भागचंद (50) पुत्र रामगोपाल निवासी ताथेड़, नरेश धाकड़ निवासी ताथेड़ के यहां काम करके अपने घर आ रहा था। रास्ते में करीब 8:00 बजे हमारे गांव का धनराज मिल गया। जहां राधे नगरी कॉलोनी में दोनों बैठकर आपस में बातें करने लगे तो धनराज मेरे भाई भागचंद से गाली गलौज करने लगा। मेरा भाई भागचंद उठकर आने लगा तो धनराज ने मेरे भाई भागचंद को रोक लिया और लकड़ी से जान से मारने की नियत से ताबड़तोड़ वार किए। जिससे मेरे भाई भागचंद के सिर ,दोनों हाथों, दोनों पैरों व छाती में गंभीर चोटें आई। वहां मौजूद रामचरण बीच-बचाव करने लगा तो उसके साथ भी मारपीट की। चिल्लाने की आवाज सुनकर पास के ढाबे वाले मनोज मेघवाल व रघुवीर मेघवाल भागकर मौके पर आए, जिन्होंने मेरे भाई भागचंद को संभाला व घटना की सूचना मनोज मेघवाल ने मोबाइल से हमें दी। मैं व मेरा छोटा भाई हंसराज मौके पर पहुंचे,जहां पर मेरा भाई भागचंद गंभीर हालत में घायल पड़ा हुआ था, जिसे परिजनों ने इलाज के लिए प्राइवेट कार मौके पर मंगवा कर एमबीएसएच कोटा लेकर आए, जहां इलाज के लिए भर्ती करवाया। इलाज के दौरान करीब साढ़े दस पीएम पर मेरे भाई भागचंद की मृत्यु हो गई। धनराज ने मेरे भाई को जान से मारने की नियत से गंभीर मारपीट की जिससे जिसके कारण भागचंद की मृत्यु हो गई। मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंपा गया। फरियादी की रिपोर्ट पर हत्या के तहत मुकदमा दर्ज किया। उन्होंने बताया कि थाना प्रभारी महेंद्र कुमार मारू के नेतृत्व में टीम गठित की गई और तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए गए। पुलिस टीम ने अनुसंधान प्रारंभ किया। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए सुल्तानपुर, अंता सहित अन्य रिश्तेदारों के यहां दबिश दी। मुखबिर की सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने ग्राम खेड़ली काल्या थाना सुल्तानपुर के खेतों में से मशक्कत कर आरोपित धनराज (40) पुत्र मोतीलाल धोबी निवासी ताथेड़ थाना कैथून को गिरफ्तार किया। मामले में अनुसंधान जारी है। हिन्दुस्थान समाचार/राकेश शर्मा/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in