municipal-council-seizes-two-complexes-on-illegal-construction-in-bhilwara
municipal-council-seizes-two-complexes-on-illegal-construction-in-bhilwara

भीलवाड़ा में नगर परिषद ने अवैध निर्माण पर दो कॉम्पलेक्स किए सीज

भीलवाड़ा, 06 अप्रैल (हि.स.)। भीलवाड़ा नगर परिषद् ने मंगलवार को अवैध कॉम्पलेक्स निर्माण पर कार्रवाई करते हुए शहर के दो कॉम्पलेक्सों का सीज कर दिया। नगर परिषद् की इस कार्रवाई से अवैध कॉम्पलेक्स निर्माण करने वालों में हडकम्प मच गया। कार्रवाई के दौरान सहायक अभियंता दिनेश चंद्र मीणा, सहायक अभियंता मनीष कुमार सांगेल, सहायक नगर नियोजक खेम सिंह, राजेन्द्र गुप्ता, कनिष्ठ अभियंता सुरेश गर्ग और कैलाश सालवी सहित अतिक्रमण दस्ता भी मौजूद रहा। नगर परिषद् अधिशाषी अभियंता सूर्य प्रकाश संचेती ने बताया कि नगर परिषद् क्षैत्र में लगातार अवैध कॉम्पलेक्स निर्माण की शिकायतें प्राप्त हो रही थी। इसके चलते हमने कुछ कॉम्पलेक्सों को चयनित कर उन्हे नोटिस दिया था मगर उन्होने इस पर कोई जवाब नहीं दिया। यह निर्माण बिना स्वीकृती के होने से आज सिन्धू नगर में 53 ए और काशीपुरी में भरत नाम के कॉम्पलेक्स को सीज कर दिया है। यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी जिससे की अवैध निर्माण करने वालों पर लगाम लगायी जा सकें। हिन्दुस्थान समाचार/मूलचन्द पेसवानी/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in