municipal-corporation-heritage-proceedings-temporary-encroachment-removed-and-seized-seven-canteen-goods
municipal-corporation-heritage-proceedings-temporary-encroachment-removed-and-seized-seven-canteen-goods

नगर निगम हैरिटेज की कार्यवाही: अस्थाई अतिक्रमण हटवाकर सात कैण्टर सामान जब्त किया

जयपुर, 03 मार्च (हि.स.)। नगर निगम जयपुर हैरिटेज की सतर्कता शाखा,यातायात पुलिस एवं पुलिस ने उच्च न्यायालय के सुओमोटो आदेश के तहत बुधवार को ट्रांसपोर्ट नगर चौराहे व आस-पास के क्षेत्र में सरकारी रोड़ से अस्थाई अतिक्रमण हटवाया। नगर निगम जयपुर हैरिटेज आयुक्त लोकबन्धु ने बताया कि उपायुक्त सतर्कता इस्लाम खान के नेतृत्व में सतर्कता निरीक्षक नीरज तिवाड़ी ने अस्थाई अतिक्रमण दस्ता, थानाधिकारी ट्रांसपोर्ट नगर, यातायात निरीक्षक मय पुलिस जाप्ते के संयुक्त अभियान चलाकर आदर्श नगर जोन क्षेत्राधिकार में ट्रांसपोर्ट नगर चौराहे पर पुलिया के नीचे व आस-पास के क्षेत्र से अवैध अस्थाई अतिक्रमण हटवाकर यातायात व्यवस्था को सुचारू और सुगम बनाया। कार्यवाही के दौरान अस्थाई अतिक्रमण दस्ते द्वारा 7 ट्रक सामान जब्त कर गोदाम में जमा करवाया गया। नगर निगम ग्रेटर ने अस्थाई अतिक्रमण हटवाकर, 15 हजार कैरिंग चार्ज वसूला इधर नगर निगम ग्रेटर जयपुर की सतर्कता शाखा ने विद्याधर नगर, झोटवाड़ा सहित विभिन्न क्षेत्रों से अस्थाई अतिक्रमण हटवाकर 3 कैण्टर सामान जब्त किया। नगर निगम ग्रेटर आयुक्त यज्ञ मित्र सिंहदेव ने बताया कि कार्यवाही करते हुये सतर्कता शाखा द्वारा विद्याधर नगर नेशनल हैण्डलूम के पास, खेतान हाॅस्पिटल, झोटवाड़ा पुलिया के नीचे से, सी-स्कीम, जेके लाॅन हाॅस्पिटल के सामने से अस्थाई अतिक्रमण हटवाया गया। उपायुक्त सतर्कता सेठाराम बंजारा ने बताया कि सतर्कता शाखा के पुलिस निरीक्षक राकेश यादव और उपनिरीक्षक दयाराम चौधरी के नेतृत्व में अस्थाई अतिक्रमण दस्ते द्वारा पूर्व में प्राप्त अतिक्रमण की शिकायतों पर कार्यवाही करते हुए अतिक्रमण हटवाकर 3 कैण्टर सामान जब्त किया गया और 15 हजार रूपये कैरिंग चार्ज वसूला गया। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in