MoU in IIT Jodhpur and Scholar Lab
MoU in IIT Jodhpur and Scholar Lab

आइआइटी जोधपुर और स्कॉलर लैब में एमओयू

जोधपुर, 07 जनवरी (हि.स.)। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) जोधपुर ने स्कॉलर लैब फाउंडेशन के साथ एक समझौता (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। एमओयू के अंतर्गत विभिन्न प्रौद्योगिकी से संबंधित लक्षित अनुसंधान करना, उत्पादों और समाज की बेहतरी के लिए नए उत्पाद समाधान तलाशना है। स्कॉलर लैब फाउंडेशन एक ‘नॉट प्रॉफिट’ उपक्रम है। यह आइआइटी के पूर्व छात्रों द्वारा स्थापित की गई है। फाउण्डेशन के पास उत्पाद में विविध विशेषज्ञता, विकास और नवाचार है। इस समझौता पर आइआइटी जोधपुर के निदेशक प्रो शांतनु चौधरी और स्कॉलर लैब फाउंडेशन के प्रबंध निदेशक अंजन घोष ने हस्ताक्षर किए। दोनों संस्थान मिलकर ऊर्जा, जल प्रबंधन, स्वास्थ्य सेवा, आइटी, पर्यावरण और अन्य नए क्षेत्र में तकनीक का इस्तेमाल करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश / ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in