mother39s-day-special-suman-is-also-taking-charge-of-public-security-from-corona-with-her-eight-month-old-daughter-on-her-back
mother39s-day-special-suman-is-also-taking-charge-of-public-security-from-corona-with-her-eight-month-old-daughter-on-her-back

मदर्स-डे विशेष: मां है इसलिए आठ महीने की बेटी को पीठ पर लेकर कोरोना से जनसुरक्षा का भी जिम्मा निभा रहीं सुमन

अजमेर, 09 मई(हि.स.)। अजमेर संभाग के भीलवाडा जिले के मांडल ब्लाॅक में भीमड़ियास के उप स्वास्थ्य केंद्र में नियुक्त एएनएम सुमन तंवर पर मां और नौकरी की दोहरी जिम्मेदारी है। आठ महीने की बेटी को संभालने के साथ क्षेत्र के लोगों को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखने का जिम्मा वे बाखूबी निभा रही हैं। झुंझुनूं जिले के बुहाना उपखंड के गाडाखेडा़ निवासी सुमन तंवर ने यहां पिछले साल 5 मई को ज्वाइन किया था। तब 4 माह के गर्भ से थीं। भीमड़ियास समेत गोकुलपुरा, राजपुरा, कुमावतों का खेड़ा, सूरजपुरा में तब भी घर -घर सर्वे किया। वे हर दिन 10-15 किलोमीटर पैदल घूमती थीं। अब उनके आठ महीने की बेटी हैं। कोरोना की दूसरी लहर में विभागीय काम बढ़ा साथ ही इन दिनों आईएलआई सर्वे जारी है। बुखार, खांसी, जुकाम से पीड़ितों को घर-घर जाकर दवा दे रही हैं। पंचायत क्षेत्र में कोरोना पाॅजिटिव मरीजों को दवा का किट पहुंचाने, आइसोलेशन में रहने की निगरानी की जिम्मेदारी भी सुमन संभाल रही हैं। आठ महीने की बेटी अनवी साथ होती है। तौलिये से झौला बनाकर पीठ पर बांध लेती हैं, इसमें अनवी रहती हैं। उसके लिए दूध-पानी की बोतल, कुछ बिस्किट, अपना टिफिन, सेनेटाइजर आदि लेकर तय समय पर ड्यूटी के लिए निकल जाती हैं। पिछले साल ज्वाइनिंग के नौवें दिन 14 मई से 15 जून तक उन्होंने गांवों में सर्वे किया था। मासूम अनवी को भी जैसे मास्क की आदत हो गई सुमन तंवर ने बताया कि अनवी को कभी उसके पापा प्रविंद्रसिंह के पास छोड़ती भी हैं। छोटी होने से उनके पास रोती है। नजदीक ही होती हैं तो घर जाकर संभालकर वापस काम में जुट जाती हैं। लेकिन दूर जाना होता है तब साथ ले जाती हैं। बेटी को मास्क के साथ झौले में रहने की आदत सी पड़ चुकी है। प्रविंद्र भीमड़ियास में रहकर ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। इनके 3 साल का बेटा है, जो गाडाखेड़ा में दादा-दादी के पास रह रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in