modi-government-providing-free-food-grains-under-pradhan-mantri-garib-kalyan-anna-yojana-dr-poonia
modi-government-providing-free-food-grains-under-pradhan-mantri-garib-kalyan-anna-yojana-dr-poonia

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत निशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध करवा रही मोदी सरकार : डॉ. पूनियां

जयपुर, 24 मई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने वक्तव्य जारी कर कहा कि, केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार वैश्विक महामारी में किसानों सहित सभी वर्गो को संबल देने के साथ ही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तीसरे चरण के अंतर्गत भारतीय खाद्य निगम द्वारा प्रदेश में निर्बाध रूप से खाद्यान्न की पर्याप्त आपूर्ति करवा रही है। इस योजना के तहत राजस्थान सरकार ने 23 मई तक 436.50 करोड़ रुपये का खाद्यान्न उठाया है, इसका पूर्ण व्यय भारत सरकार वहन करेगी। डॉ. पूनियां ने कहा कि, यह खाद्यान्न राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत वितरित किया जा रहा है, इस योजना का पूर्ण व्यय भारत सरकार वहन करेगी, जिसके तहत हर लाभार्थी को हर महीने निशुल्क पांच किलोग्राम अनाज वितरित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि, प्रदेश के 4.45 करोड़ राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम लाभार्थियों को हर महीने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 2.20 लाख मैट्रिक टन गेहूं की नि:शुल्क आपूर्ति की जा रही है, जिसमें मई और जून माह के दौरान प्रदेश में 977.13 करोड़ रुपए का गेहूं निशुल्क वितरित किया जाना है। डॉ. पूनियां ने कहा कि, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तीसरे चरण के अंतर्गत मई महीने हेतु आवंटन के लिये 1.97 लाख मैट्रिक टन गेहूं एवं जून माह हेतु लगभग 25 हजार मैट्रिक टन गेहूं राज्य सरकार को जारी किया गया है। इसके अलावा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत जून महीने हेतु 01.54 लाख मैट्रिक टन गेहूं राज्य सरकार को जारी कर दिया गया है, जो आवंटित खाद्यान्न का 74 प्रतिशत है। डॉ. पूनियां ने कहा कि, कोविडकाल में ही पिछले दिनों मोदी सरकार ने डीएपी खाद का कट्टा 1200 रुपये में उपलब्ध करवाने का अभिनव फैसला करते हुये देश के करोड़ों किसानों को नई सौगात दी। उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री मोदी द्वारा ही 20,667 करोड़ रुपये की राशि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत देश के 11 करोड़ किसानों के खातों में सीधी भेजी गई, मोदी सरकार किसानों व गरीबों की उन्नति के लिये संकल्पित होकर कार्य कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/ ईश्वर/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in