mla-sanyam-lodha-asked-the-governor-for-the-cooperation-of-the-government-of-india-in-the-development-of-sirohi
mla-sanyam-lodha-asked-the-governor-for-the-cooperation-of-the-government-of-india-in-the-development-of-sirohi

विधायक संयम लोढ़ा ने राज्यपाल से सिरोही के विकास में मांगा भारत सरकार का सहयोग

सिरोही, 22 जून (हि.स.)। विधायक संयम लोढ़ा ने राज्यपाल कलराज मिश्र को आबूरोड की मानपुर हवाई पट्टी पर अगवानी के दौरान ज्ञापन देकर सिरोही जिले के विकास में भारत सरकार में अपने संपर्क का उपयोग कर सहयोग करने का आग्रह किया। लोढ़ा ने कहा कि स्वयं मिश्र भारत सरकार के केबिनेट मंत्री रहे है और प्रधानमंत्री से सीधा सम्पर्क है। केन्द्र सरकार द्वारा सिरोही जिले में काफी कुछ कार्य करने की आवश्यकता है। विधायक लोढ़ा ने राज्यपाल कलराज मिश्र को सौंपे ज्ञापन में बताया कि सिरोही जिला मुख्यालय पर बड़ी हवाई पट्टी बनी हुई हैं लेकिन वर्षों से हवाई सेवा प्रारम्भ नही होने से यहां के प्रवासी दक्षिण भारत के बड़े शहरों में व्यापार व उधोग धन्धे चला रहे हैं वे अपनी जन्म भूमि मे नियमित नही आ पाते हैं। हवाई सेवा शुरू होने पर वे अहमदाबाद-मुंबई-बंगलुरु-पूना-चैन्नई-विजयवाड़ा से बार-बार आ सकेंगे। ज्ञापन में बताया गया कि सिरोही से जालोर 70 किमी. का सडक़ मार्ग है जो नेशनल हाईवे से नही जुड़ा हैं। भारत सरकार लिंक रोड बनाकर जिलों को नेशनल हाईवे से जोडऩे पर काम कर रही हैं इसलिए जालोर जिले को नेशनल हाईवे सिरोही-पाली-जयपुर-दिल्ली मार्ग व सिरोही-आबूरोड़-अहमदाबाद मार्ग से जोड़ा जा सकता हैं। सिरोही में केन्द्रीय विद्यालय भी अभी तक स्वीकृत नही हुआ हैं। सिरोही जिले में रोजगार को बढ़ावा देने के लिए एक सरकारी उद्योग या उपक्रम भारत सरकार अपनी ओर से खोलें। विधायक लोढ़ा ने राज्यपाल को सौंपे ज्ञापन में बताया कि आजादी के 75 साल बाद भी सिरोही जिला मुख्यालय रेल सेवा से भी नही जुड़ पाया हैं। भारत सरकार का नीतिगत निर्णय है कि हर जिला मुख्यालय रेलवे से जुड़े। इसके लिए जालोर-सिरोही-उदयपुर नई रेल लाईन बिछाने के लिए सर्वे हो चुका हैं लेकिन काम शुरू करने के लिए बजट आवंटन नही होने से काम आगे नही बढ़ रहा हैं। राजस्थान के केवल दो जिले टोंक व सिरोही ही रेल से जुडऩे से वंचित रहे हैं। लोढ़ा ने बताया कि सिरोही जिला मुख्यालय का वर्तमान मे रेलवे स्टेशन ’पिण्डवाड़ा’ हैं जहां पर अभी सभी एक्सप्रेस ट्रेन नही रूकने से यात्रियों को 70 किमी दूर जाना पड़ता हैं। पिण्डवाड़ा रेलवे स्टेशन पर सभी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव रेलवे घोषित करें। रेवदर विधानसभा क्षेत्र में खेती की नई तकनीक को बढ़ावा देने के लिए सरकार रेवदर मॉडल कॉलेज में कृषि महाविद्यालय की स्थापना करें। विधायक लोढ़ा ने माउण्ट आबू में आधारभूत सुविधाओं का करने के साथ माउण्ट आबू पर्यटन विकास का मास्टर प्लान तैयार करवाने का आग्रह किया। लोढ़ा ने उनसे माउण्ट आबू से गुलाबगंज अधूरी सडक़ निर्माण का कार्य पूरा करवाने का भी आग्रह किया। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in