विधायक भंवरलाल शर्मा को फंसाने की साजिश के विरोध में संघर्ष करेगा ब्राह्मण समाज : मिश्रा
दौसा, 23 जुलाई (हि.स.) । राजस्थान ब्राह्मण महासभा युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष गजेन्द्र कुमार मिश्रा ने वक्तव्य जारी कर कहा कि राजस्थान ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष एवं ऑल इंडिया ब्राह्मण फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भंवरलाल शर्मा पर दर्ज हुई एफआईआर की ब्राह्मण समाज घोर निंदा करता है। राजनीतिक उठापटक, विरोध और सरकारी राजनीतिक तंत्र में होता है, किन्तु सिर्फ मुकदमा दर्ज होते ही पुलिस का त्वरित कार्रवाई करना वो भी बिना जुर्म साबित हुए यह संकेत देता है कि राजस्थान की अशोक गहलोत की सरकार ने भंवरलाल शर्मा समेत पूरे ब्राह्मण समाज को कमजोर समझ लिया है। कोरोना जैसी महामारी की आग में प्रदेश की जनता को झोककर विधायक को अपराधी घोषित करने पर लगी हुई है। राजस्थान के सभी ब्राह्मण इसका जिला व तहसील स्तर पर विरोध कर रहे हैं। मिश्रा ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि राजनीतिक क्रियाकलाप होते रहते हैं। पार्टियां क्या करती है एवं राजनीति क्या होती है, इससे इसका कोई वास्ता नहीं है। वहीं राजस्थान ब्राह्मण महासभा के प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष निरंजन देव बोहरा ने कहा कि सरकार द्वारा भंवरलाल शर्मा को फंसाने साजिश की जा रही है, हम इस साजिश को कामयाब नहीं होने देंगे। उन्होंने प्रदेश के सभी ब्राह्मण संगठनों से सरकार की इस तानाशाही का विरोध करने का आहवान किया। पूरा ब्राह्मण समाज भंवरलाल जी के साथ है। यदि विरोध के बावजूद भी उन्हें फंसाया जाता है तो सरकार के खिलाफ ब्राह्मण समाज संघर्ष करेगा। हिन्दुस्थान समाचार / राघवेन्द्र/संदीप-hindusthansamachar.in