minister-dr-kalla-started-the-construction-work-of-medicine-wing
minister-dr-kalla-started-the-construction-work-of-medicine-wing

मंत्री डॉ. कल्ला ने की मेडिसिन विंग के निर्माण कार्य की शुरुआत

बीकानेर, 26 जून (हि.स.)। राजस्थान के बीकानेर में पीबीएम अस्पताल में श्रीमती सी एम मूंधड़ा मेमोरियल ट्रस्ट मुम्बई द्वारा बनने वाले प्रस्तावित मेडिसिन विंग के निर्माण कार्य की शुरुआत राज्य के ऊर्जा एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ बी.डी. कल्ला एवं ट्रस्ट प्रतिनिधि द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने जेसीबी मशीन चलाकर की। कल्ला ने मुख्य ट्रस्टी के.एल. मूंधड़ा द्वारा किये जा रहे इस सामाजिक सरोकार की प्रशंसा करते हुए इस प्रोजेक्ट को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का प्रोजेक्ट बताते हुए आर्किटेक्ट कुणाल वैद्य एवं कॉन्ट्रेक्टर शैलेन्द्र यादव को शीघ्र निर्माण कार्य समय पर पूरा करने के निर्देश प्रदान किये। जिससे बीकानेर संभाग की जनता को शीघ्रताशीघ्र मेडिसिन विंग का लाभ मिल सके। ट्रस्ट प्रतिनिधि द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने प्रोजेक्ट की जानकारी देते हुए बताया कि यह मेडिसिन विंग 203145 स्क्वायर फीट भूभाग पर बनेगा। इस विंग में ग्राऊंड फ्लोर, फस्र्ट फ्लोर, द्वितीय फ्लोर का निर्माण होगा और भविष्य में होस्पिटल के विस्तार हेतु नींव में 2 फ्लोर की अतिरिक्त स्ट्रेंथ दी जा रही है। इस अवसर पर राजीव यूथ क्लब अध्यक्ष अनिल कल्ला, अतिरिक्त प्रधानाचार्य डॉ रंजन माथुर, पीबीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ परमेन्द्र सिरोही, डॉ बालकिशन गुप्ता, डॉ धनपत कोचर, डॉ संजय कोचर, डॉ सुरेन्द्र वर्मा, डॉ हरदेव नेहरा, डॉ जितेन्द्र आचार्य, बी.जी. व्यास, विनोद जोशी, पार्षद आदर्श शर्मा, वीरेंद्र किराडू, कुन्दनमल बोहरा, अश्विनी पचीसिया पवन पचीसिया सहित अनेक गणमान्य उपस्थित हुए। -हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in