memorandum-against-deteriorating-law-and-order
memorandum-against-deteriorating-law-and-order

बिगड़ती कानून व्यवस्था के विरोध में ज्ञापन

कोटा, 30 जून (हि.स.)। शहर के अलग अलग थाना क्षेत्रों में लगातार हो रही चोरियों की वारदातें, चाकूबाजी, अवैध शराब माफियाओं व बिगड़ती कानून व्यवस्था की विरोध में बुधवार को शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री संजय यादव के नेतृत्व में कांग्रेसी पार्षदों व कार्यकर्ताओं ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण जैन को ज्ञापन सौंपा। एएसपी ने प्रभावी कार्रवाई का आश्वाशन दिया है। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री संजय यादव ने कहा कि चोरियों की वारदातों के साथ शहर में चाकू बाजी की घटनाएं बढ़ती जा रही है। छोटी-छोटी बातों पर चाकूबाजी होती है, जिसमे कई परिवार के चिराग बुझ जाते हैं, अवैध शराब माफियाओं को पुलिस का संरक्षण मिला हुआ है। हालही में दादाबाड़ी इलाके में अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ थाने में शिकायत देने पर बदमाशों ने पीड़ित व उसके परिजनों के साथ मारपीट की, पुलिस पूरे मामले में अपराधियों को बचाने में लगी रही। जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं तथा आम जनता में डर का माहौल बना हुआ है। इसको लेकर एएसपी प्रवीण जैन को ज्ञापन दिया गया। उन्होंने जल्द ही आपराधिक मामलों में प्रभावी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। यदि फिर भी शहर की कानून व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो स्थिति से मंत्री धारीवाल को अवगत करवाया जाएगा। जिससे लीगों में पार्टी के प्रति विश्वास बना रहे। ज्ञापन देने वालो में मुख्य रूप से महामंत्री संजय यादव, वार्ड पार्षद कमलकांत शर्मा, नवीन यादव, देहात युवक कांग्रेस महामंत्री चेतन सोलंकी, महामंत्री अजय गुप्ता सहित कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/राकेश शर्मा/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in