medicines-are-being-given-during-your-doorstep-campaign-door-to-door-survey
medicines-are-being-given-during-your-doorstep-campaign-door-to-door-survey

चिकित्सा आपके द्वार अभियान, घर-घर सर्वे के दौरान दी जा रही है दवाइयां

डूंगरपुर, 06 मई (हि.स.)। जिले में लगातार बढ़ रहे कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा “चिकित्सा आपके द्वार” अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत गांव-गांव, कस्बे व ढाणियो में इस अभियान में सरपंच, सचिव, पटवारी, एएनएम, आशा सहयोगिनी व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर पहुंचकर सर्वे कर रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश शर्मा ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। वर्तमान में खांसी, जुकाम और बुखार के मरीज बड़ी संख्या में सामने आ रहे हैं। ऐसे में चिकित्सा आपके द्वारा अभियान जिले में चलाया जा रहा है। इस अभियान में सरपंच, सचिव, पटवारी, एएनएम, आशा सहयोगिनी व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर पहुंचकर सर्वे कर रही हैं। इस दौरान सर्दी, खांसी जुकाम और बुखार के मरीजों व उनके सम्पर्क लोगो व असिम्पटोमैटिक को को दवाइयों की किट वितरित किया जा रहा है। उन्होने बताया कि प्राथमिक लक्षण पर रोगी को समय पर इलाज मिल जाता है तो वह शुरूआत में ही ठीक हो जाता है। उसे अन्य प्रकार की कोई समस्या नही होती है। घर-घर सर्वे के दौरान एएनएम व आशा द्वारा चिन्हित कर होम क्वारंटाइन व अस्पताल में डॉ. से परार्मश लेने की सलहा भी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में बचाव ही उपचार है। ऐसे में भीड़भाड़ वाली जगह जाने से बचें। मास्क लगाए रखें, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें। नियमित रूप से सैनिटाइजर का उपयोग करें और बार-बार हाथ धोने की आदत को बनाए रखें। संक्रमण से बचाव को लेकर सभी जागरूक रहें। हिंदुस्थान समाचार / संतोष व्यास/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in