medical-minister-is-covering-up-on-the-inadequacy-of-corona-dose---devnani
medical-minister-is-covering-up-on-the-inadequacy-of-corona-dose---devnani

कोरोना डोज की बेकद्री पर पर्दा डाल रहे हैं चिकित्सा मंत्री -देवनानी

अजमेर, 01 जून(हि.स.)। अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा है कि कोरोना वैक्सीन लोगों को लगाए बिना कचरा पात्रों के हवाले करना प्रदेश की कांग्रेस सरकार की घोर लापरवाही और बदइंतजामी का नमूना है। एक ओर तो मुख्यमंत्री, चिकित्सा मंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष वैक्सीन नहीं मिलने का रोना रोते हुए केंद्र सरकार को आए दिन कोस रहे हैं, दूसरी ओर अपने ही राज में वैक्सीन की हो रही बेकद्री पर चुप्पी साधे बैठे हैं। देवनानी ने मंगलवार को यहां जारी बयान में कहा कि कचरा पात्रों में ढाई हजार डोज भरी 500 वायल पाई गई। इस डोज से हजारों लोगों को वैक्सीन लगाकर उन्हें कोरोना से सुरक्षित किया जा सकता था, लेकिन यह डोज कचरा पात्रों के हवाले करने का सच उजागर होने के बाद भी चिकित्सा मंत्री डाॅ. रघु शर्मा सच्चाई को स्वीकार करने की बजाय अपनी नाकामियों पर पर्दा डालने में लगे हुए हैं। प्रदेश में डोज की बेकद्री होने पर केंद्रीय चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. हर्षवर्धन ने डाॅ. शर्मा को पत्र लिखकर इस मामले की जांच कराने को कहा है। इसके बाद भी डाॅ. शर्मा का यह बयान कोरोना महामारी के इस संकटभरे दौर में हास्यास्पद है कि वैक्सीन ना तो कचरे में फेंकी गई और न ही गलत उपयोग हुआ। देवनानी ने कहा कि इससे भी आगे बढ़कर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा का बयान पूरी तरह बचकाना लगता है। वे कहते हैं कि अकेले राजस्थान में ही नहीं, सभी राज्यों में कोरोना की डोज खराब हुई है। हमने केंद्र से जितनी वैक्सीन मांगी थी, उतनी मुहैया नहीं कराई गई। देवनानी ने डोटासरा से सवाल किया है कि वे राजस्थान में शासन कर रहे हैं या किसी अन्य राज्य में। उन्हें दूसरे राज्यों की तरफ देखने की बजाय अपने प्रदेश की चिंता करनी चाहिए, क्योंकि दूसरे राज्यों की चिंता करने के लिए वहां की सरकारें हैं। हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in