medical-minister-inaugurates-a-virtual-tank-of-20-kg-liter-oxygen-capacity-in-sms
medical-minister-inaugurates-a-virtual-tank-of-20-kg-liter-oxygen-capacity-in-sms

चिकित्सा मंत्री ने एसएमएस में 20 किलो लीटर ऑक्सीजन क्षमता के टेंक का वर्चुअल शुभारम्भ किया

जयपुर, 24 मई (हि.स.)। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने सोमवार को सांय वर्चुअल समारोह में सवाई मानसिंह अस्पताल में 20 किलो लीटर ऑक्सीजन क्षमता के टेंक का वर्चुअल शुभारम्भ किया। डॉ शर्मा ने कहा कि लगभग ढाई हजार बेड क्षमता के एसएमएस अस्पताल में 1500 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड है। कोविड से पूर्व इस अस्पताल में प्रतिदिन लगभग एक हजार हजार सिलेण्डर ऑक्सीजन की खपत हो रही थी। अस्पताल में स्थापित एक ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट से प्रतिदिन लगभग 150 सलेण्डर ऑक्सीजन का उत्पादन हो रहा है। उन्होंने बताया कि महामारी कोविड को ध्यान में रखते हुए अस्पताल के 700 ऑक्सीजन सपोटेड बेड और 136 वेंटीलेटर युक्त आईसीयू बेड कोविड के लिए आरक्षित कर दिये गये। कोविड की दूसरी लहर के दौरान एसएमएस अस्पताल में प्रतिदिन 2100 से 2400 सलेण्डर की आवश्यकता हो रही थी। उन्होंने बताया कि नेशनल हैल्थ मिशन की फण्डींग से इस ऑक्सीजन प्लांट का शुंभारम्भ हुआ है। उन्होंने मात्र एक माह की अवधि में इस ऑक्सीजन टैंक को स्थापित करने के लिए में एसएमएस अधीक्षक राजेश शर्मा ओर उनकी टीम तथा नेशनल हैल्थ मिशन के अधिकारियों को बधाई दी। इस लिक्वीड ऑक्सीजन टैंक की क्षमता 1800 सलेण्डर की है। एसएमएस अस्पताल में 1800 सलेण्डर क्षमता के स्टोरेज से एसएमएस अस्पताल में ऑक्सीजन आपूर्ति निर्वाध रूप से हो सकेगी। अस्पताल को ऑक्सीजन की दृष्टि से आत्मनिर्भर बनाने के लिए शीघ्र ही जेडीए के सहयोग से 4 ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट भी स्थापित किये जा रहे है। यह चारों प्लांट 150-150 सलेण्डर क्षमता के होगें। डॉ शर्मा ने कहा कि इस अस्पताल में जयपुर शहर ओर हमारे प्रदेश के ही नहीं बल्कि आस-पास के राज्यों के मरीज भी उपचार के लिए आते हैं। उन्होंने कोविड महामारी के इस भीषण दौर में हमारे चिकित्सकों और नर्सिंग कर्मियों सहित समस्त हैल्थ वॉरियर्स के प्रति साधुवाद वक्त किया। चिकित्सा राज्य मंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने कहा कि लिक्विड ऑक्सीजन टेंक के लोकार्पण से एसएमएस अस्पताल को ऑक्सीजन की समस्या से राहत मिलेगी। उन्होंने चिकित्साकर्मियों को कोविड के दौरान किये जा रहे सराहनीय कार्य के लिए धन्यवाद दिया। हिन्दुस्थान समाचार/ ईश्वर/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in