meat-shops-and-slaughterhouses-will-remain-closed-on-the-day-of-mahavir-jayanti
meat-shops-and-slaughterhouses-will-remain-closed-on-the-day-of-mahavir-jayanti

महावीर जयंती के दिन बंद रहेगी मांस की दुकानें व बूचडख़ाने

जयपुर, 06 अप्रैल (हि.स.)। महावीर जयंती पर 25 अप्रैल को मांस की दुकानें तथा बूचडख़ाने बंद रहेंगे। स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक दीपक नंदी ने इस संबंध में सभी निकायों को आदेश जारी किए हैं। संयुक्त जैन समाज संघर्ष मोर्चा ने नगर निगम व नगरपालिकाओं से मांग की थी कि 25 अप्रैल को महावीर जयंती के दिन सभी बूचडख़ाने व मांस बिक्री की दुकानों को बंद करवाएं। इसके बाद स्वायत्त शासन विभाग ने प्रदेश के समस्त आयुक्त नगर निगम, नगर परिषद व नगरपालिकाओं को निर्देश दे दिए हैं कि 25 अप्रैल को महावीर जयंती के दिन समस्त बूचडख़ाने व मांस बिक्री की दुकानों को बंद रखवाना सुनिश्चित करें। नगर निगम व नगरपालिकाओं ने इस संबंध में कोई कदम नहीं उठाए हैं। संयुक्त जैन समाज संघर्ष मोर्चा के संयोजक पूनम चंद भंडारी एडवोकेट, सह संयोजक डाक्टर हिमांशु जैन, सह-संयोजक अशोक जैन, लोकेश बाफना, भागचंद जैन व शांति नगर जैन मंदिर के मंत्री कमल जैन, अखिल भारतीय रत्न हितैषी श्रावक संघ के अध्यक्ष प्रमोद मोहनोत ने मांग की है कि समस्त नगरपालिकाएं बूचडख़ानों व मांस की दुकानों को नोटिस जारी करें कि 25 अप्रैल अहिंसा दिवस के दिन बूचडख़ाने व मांस की दुकानों को बंद रखें और 25 अप्रैल को जाप्ता भेजकर सुनिश्चित करें कि उस दिन किसी पक्षी व जानवरों को नहीं काटा जाए और ना मांस की बिक्री हो। आदेश का उल्लंघन करने पर बूचडख़ानों व दुकान का लाइसेंस रद्द कर दिया जाए। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in