mayur-unicoters-presented-material-to-policemen-working-as-corona-warriors
mayur-unicoters-presented-material-to-policemen-working-as-corona-warriors

मयूर यूनीकोटर्स ने कोरोना योद्धा बन काम कर रहे पुलिसकर्मियों को भेंट की सामग्री

जयपुर, 18 मई (हि.स.)। संकट की घड़ी में विधायक रामलाल शर्मा एक बार फिर मददगार बने है। उनके द्वारा भामाशाहों से की गई अपील पर लोग मदद के लिए आगे आ रहे हैं। इसी क्रम में जैतपुरा स्थित मयूर यूनीकोटर्स द्वारा कोरोना काल में सड़कों पर दिन-रात कोरोना योद्धा के रूप में काम कर रहे पुलिस महकमे के लिए मंगलवार को कोविड राहत सामग्री उपलब्ध कराई गई। मयूर यूनीकोटर्स द्वारा चोमू पुलिस थाना अधिकारी हेमराज सिंह गुर्जर को 2500 मास्क, 250 ऑक्सीमीटर और 100 लीटर सैनेटाइजर की पहली खेप भेजी गई। उक्त कोविड सामग्री जयपुर कमिश्नरेट के पुलिस महकमों में वितरित की जाएगी। इस मौके पर विधायक रामलाल शर्मा ने कोविड सामग्री से भरी गाड़ी को रवाना किया। विधायक रामलाल शर्मा ने बताया कि मयूर यूनीकोटर्स द्वारा कोरोना की प्रथम लहर में भी लोगों की मदद की गई थी और इस बार भी मयूर यूनीकोटर्स द्वारा राहत सामग्री दी गई है। मयूर यूनीकोटर्स द्वारा पुलिस जवानों के लिए 5000 मास्क 500 ऑक्सीमीटर और 200 लीटर सैनेटाइजर सामग्री दी जाएगी। इसकी प्रथम खेप में 2500 मास्क, 250 ऑक्सीमीटर और 100 लीटर सैनेटाइजर चोमू पुलिस थाने में पहुंचा दी गई है। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.