mayor-observes-mdmh-700-packets-of-food-distributed
mayor-observes-mdmh-700-packets-of-food-distributed

महापौर ने किया एमडीएमएच का अवलोकन, खाने के 700 पैकेट किए वितरित

जोधपुर, 19 मई (हि.स.)। संभाग के सबसे बड़े अस्पताल मथुरादास माथुर अस्पताल में कोरोना मरीजों के उपचार को लेकर की गई व्यवस्थाओं को लेकर महापौर उत्तर कुन्ती परिहार ने अस्पताल के कोविड वार्ड का निरीक्षण किया और कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजनों से भी वार्ता की। वहीं मथुरादास माथुर अस्पताल के पूरे परिसर को सैनिटाइजेशन भी करवाया गया। महापौर ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से शुरू किए गए लॉकडाउन के बाद अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा धीरे-धीरे कम होने लगा है। राज्य सरकार के निर्देश पर कोरोना संक्रमित मरीजों के समुचित उपचार की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। उन्होंने मथुरादास माथुर अस्पताल के कोविड वार्ड व आईसीयू वार्ड का निरीक्षण किया, वही अस्पताल में भर्ती कोविड मरीजो के परिजनों से भी वार्ता की। परिजनों ने अस्पताल की व्यवस्थाओं पर संतोष जताया, वहीं कोरोना के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए नगर निगम उत्तर में पूरे मथुरादास माथुर अस्पताल परिसर को सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिडक़ाव किया गया ताकि संक्रमण के चैन को तोड़ा जा सके। महापौर ने जनाना विंग के पास बने ऑक्सीजन प्लांट का भी अवलोकन किया और मुस्तैदी के साथ 24 घंटे ड्यूटी करने वाले कार्मिकों का धन्यवाद कर उनका उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर कृष्ण मंदिर महिला मंडल रातानाडा की ओर से मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों को 700 फूड पैकेट वितरित किए गए। संत रामप्रसाद महाराज, महापौर उत्तर कुन्ती देवड़ा परिहार, समाजसेवी शरदा चौधरी ने मरीज व उनके परिजनों को फूड पैकेट, बिस्किट,चाय व पानी बोतल वितरित किए। साथ ही सभी परिजनों को हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया। इस दौरान पार्षद जाफरान, पूर्व पार्षद फरजाना, सुरेंद्र कंवर, पूरण सिंह भी मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश / ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in