मायड़ भाषा रौ मैतव विषयक संगोष्ठी 21 को

mayer-language-rau-maitava-seminar-on-21
mayer-language-rau-maitava-seminar-on-21

जोधपुर, 18 फरवरी (हि.स.)। महाराजा मानसिंह पुस्तक प्रकाश शोध केन्द्र मेहरानगढ़, बाबा रामदेव शोधपीठ, राजस्थानी विभाग जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय एवं इण्टैक जोधपुर चैप्टर द्वारा विश्व मातृभाषा दिवस के उपलक्ष्य में 21 फरवरी को प्राथमिक शिक्षा में मायड़ भाषा रौ मैतव विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा। महाराजा मानसिंह पुस्तक प्रकाश शोध केन्द्र के सहायक निदेशक डॉ. महेन्द्रसिंह तंवर ने बताया कि 21 फरवरी पूरे विश्व में विश्व मातृ भाषा दिवस के रूप में आयोजित किया जा रहा है। इसी कड़ी में प्रदेश की मातृ भाषा राजस्थानी के महत्व को ध्यान में रखते हुए इस समारोह का आयोजन किया जा रहा है। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) प्रवीण चन्द्र त्रिवेदी की अध्यक्षता में आयोजित इस संगोष्ठी के मुख्य अतिथि राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायाधिपति डॉ. पुष्पेन्द्रसिंह भाटी होंगे। इस अवसर पर ख्यातनाम कवि एवं आलोचक डॉ. आईदानसिंह भाटी प्राथमिक शिक्षा में मायड़ भाषा रौ मैतव विषय पर अपना विशिष्ट वक्तव्य देंगे। बाबा रामदेव शोधपीठ के निदेशक डॉ. गजेसिंह राजपुरोहित ने बताया कि कोरोना के दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए समारोह का आयोजन 21 फरवरी को दोपहर तीन बजे से पोलो ग्राउण्ड के सामने स्थित होटल चन्द्रा इम्पीरियल में होगा। इस अवसर पर राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं कला के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले महानुभावों का सम्मान किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश / ईश्वर-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in