massive-fire-in-transformer-of-220kv-gss
massive-fire-in-transformer-of-220kv-gss

220केवी जीएसएस के ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग

कोटा, 27 जून (हि.स.)। कोटा-बारां नेशनल हाईवे पर रविवार को राजस्थान विद्युत वितरण प्रसारण निगम लिमिटेड डायरा के 220 केवी ग्रिड सब स्टेशन के ट्रांसफार्मर में भीषण आग लग गई। ट्रांसफार्मर में अचानक आग लगने की घटना बाद आस-पास के इलाकों की बिजली गुल हो गई। नगर निगम अग्निशमन विभाग की 4 दमकलों की मदद से करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड डायरा के 220 केवी ग्रिड सब स्टेशन से 33 केवी के 8 फीडर निकल रहे है। जहां से अंता व सुल्तानपुर में सप्लाई की जाती है साथ ही प्राइवेट बिजली कम्पनी सीएफसीएल प्लांट में भी यहां से बिजली सप्लाई की जाती है। कई बार इमरजेंसी में यहां से कोटा शहर में भी सप्लाई दी जाती है। रविवार सुबह 200 जीएसएस में अचानक आग लग गई। इसकी जानकारी मौके पर मौजूद कर्मचारियों को लगी तो उनमें हड़कम्प मच गया। उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी अपने अधिकारियों को दी। सूचना पर जेईएन जेके मीणा अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे व आग बुझाने के लिए अग्निशमन विभाग को घटना की जानकारी दी गई। आग की सूचना नगर निगम अग्निशमन विभाग की 4 दमकल मौके पर पहुंची। जहां 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। सहायक अग्निशमन अधिकारी देवेन्द्र गौतम ने बताया कि कोटा बारां रोड स्थित राजस्थान विद्युत वितरण प्रसारण निगम लिमिटेड डायरा के 220 केवी ग्रिड सब स्टेशन के ट्रांसफार्मर में आग लग गई थी। सूचना पर सब्जी मंडी व श्रीनाथपुरम अग्निशमन केंद्र से 4 दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। फिलहाल आग लगने से बिजली सप्लाई ठप हो गई है। बड़ा हादसा टला: देवेन्द्र गौतम ने बताया कि जिस ट्रांसफार्मर में आग लगी थी उसमें 15 हजार लीटर ऑयल भरा हुआ था। सही समय पर सूचना मिलने से पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पा लिया। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गयाए दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई हैं। आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/राकेश शर्मा/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in