marwar-seeking-relief-in-marriage-marwar-chamber-of-commerce-and-industry-submitted-a-memorandum-to-the-district-administration
marwar-seeking-relief-in-marriage-marwar-chamber-of-commerce-and-industry-submitted-a-memorandum-to-the-district-administration

शादी विवाह में राहत की मांग : मारवाड़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

जोधपुर, 23 अप्रैल (हि.स.)। मारवाड़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष प्रसन्न मेहता के साथ एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर से भेंट कर शादी विवाह से संबंधी व्यापारियों को कोरोना गाइडलाइन में कुछ राहत देने की मांग की। इसके लिए उन्होंने एक ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन में बताया कि देश में कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए राज्य में इससे बचाव हेतु राज्य सरकार ने 3 मई तक अति आवश्यक सेवाओं को छोडक़र सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखने के दिशा निर्देश जारी किए है जिसकी पालना सभी व्यापारी वर्ग कर रहे हैं। पिछले वर्ष भी इसी समय में कोविड-19 की पहली लहर का प्रकोप था जिस कारण सम्पूर्ण लॉकडाउन हुआ जिससे व्यापारी वर्ग को काफी आर्थिक हानि उठानी पड़ी थी। वर्तमान में चूंकि अभी राज्य में आखातीज के मौके पर सावों का सीजन है जिसके लिए व्यापारी वर्ग ने अपनी तैयारी कर रखी है लेकिन लॉकडाउन के कारण व्यापारियों को आर्थिक नुकसान होता दिख रहा है। साथ ही जिनके घरों में शादी का कार्यक्रम होना है उन्हें भी घरेलू सामान खरीदने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आमजन की परेशानियों को मद्देनजर रखते हुए मारवाड़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज यह मांग करती है कि कोविड-19 के नियमों की पालना करते हुए शहर में कपड़ा, रेडिमेट, फुटवियर, बर्तन, ज्वैलरी, इलेक्ट्रोनिक जैसे व्यापारी वर्ग को 4 घंटे के लिए अपने प्रतिष्ठान खोलने की अनुमति प्रदान की जाए ताकि जिनके घरों में वैवाहिक कार्यक्रम होने जा रहे हैं उन्हें राहत मिल सके। व्यापारिक दुकानें खोलने का समय प्रशासन शहर की व्यवस्था को देख कर सुनिश्चित करें। राज्य के कुछ जिलों में प्रशासन ने अपने स्तर पर व्यवसायियों को इस तरह की छूट प्रदान की है। उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में मुख्यमंत्री को भी एक पत्र लिखकर फैक्स द्वारा भेजा है तथा उनसे भी उपरोक्त मांग की है कि आम जनता की सुविधा हेतु लॉकडाउन की गाइडलाइन में व्यवसायियों को कुछ राहत प्रदान की जाए। प्रतिनिधिमंडल में चैंबर महामंत्री माधोसिंह भंडारी, कपड़ा व्यापार संघ के अध्यक्ष रमेश धारीवाल, अलौह धातु व्यापार संघ के भरेश बोथरा व राकेश जैन, राखीमाला संघ के श्रीकिशन गहलोत आदि थे। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश / ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in