manuscript-history-reading-and-preservation-workshop-program-of-indian-council-of-historical-research-new-delhi-from-thursday
manuscript-history-reading-and-preservation-workshop-program-of-indian-council-of-historical-research-new-delhi-from-thursday

भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद् नई दिल्ली का पाण्डुलिपि पठन एवं संरक्षण कार्यशाला कार्यक्रम गुरुवार से

जोधपुर, 17 मार्च (हि.स.)। भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के सौजन्य एवं राजस्थानी शोध संस्थान चौपासनी जोधपुर के तत्वावधान में सात दिवसीय पाण्डुलिपि पठन एवं संरक्षण कार्यशाला का आयोजन 18 मार्च से 24 मार्च तक किया जाएगा। राजस्थानी शोध संस्थान के अध्यक्ष चक्रवर्तीसिंह जोजावर ने बताया कि इस कार्यशाला के उद्घाटन समारोहके मुख्य अतिथि भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के निदेशक डॉ. राजेश कुमार होंगे एवं अध्यक्षता चौपासनी शिक्षा समिति के अध्यक्ष ठाकुर सिद्धार्थसिंह रोहट करेंगे। संस्थान के सहायक निदेशक डॉ. विक्रमसिंह भाटी ने बताया कि इस कार्यशाला में देश के विभिन्न क्षेत्रों से लगभग 40 शोधार्थी भाग लेंगे। कार्यशाला में दिल्ली, अलीगढ़, सीतामऊ, जयपुर, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर से प्रो. वीके वशिष्ठ, प्रो. शिवकुमार भनोत, प्रो. मनोहरसिंह राणावत, प्रो. गिरिशनाथ माथुर, प्रो. जमनेश कुमार ओझा, डॉ. सूरज राव, डॉ. जिब्राइल, डॉ. राजेन्द्र कुमार आदि विभिन्न प्रकार की पाण्डुलिपियों की महत्ता और उनके पठन पर महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान करेंगे। इतना ही नहीं इन सात दिनों में शोधार्थियों को पाण्डुलिपियों के पठन का अभ्यास, संरक्षण एवं व्यावहारिक ज्ञान भी कराया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in