locked-city-in-dungarpur-remains-deserted-throughout-the-day-330-new-infected-patients-identified-in-district-on-wednesday
locked-city-in-dungarpur-remains-deserted-throughout-the-day-330-new-infected-patients-identified-in-district-on-wednesday

डूंगरपुर में लॉकडाउन से दिन भर शहर की सडके रहती है वीरान, बुधवार को जिले में 330 नये संक्रमित रोगी चिन्हित

डूंगरपुर, 12 मई (हि.स.)। जिले में 10 मई से लागू हुए लॉकडाउन रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाडे के तहत अब अलसुबह से देर रात तक सडकोंं पर वीरानी ही छाई रहती है और दोपहर बाद तो इक्का-दुक्का भी आमजन घरों से बाहर नहीं निकलता है। किराणा एसोसिएशन द्वारा भी 16 मई तक व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद करने के निर्णय के कारण गली कूंचों के अलावा कही पर भी किराणा दुकाने सवेरे 11 बजे तक भी खुली नही मिल रही हैं। दूसरी ओर आमजन भी अब इस कोरोना महामारी की चैन को तोडऩे के लिए पूरी तरह राज्य सरकार की गाइड लाईन के अनुरूप पालना करने में जुटा हुआ है। इधर ग्रामीण क्षेत्रों में चलने वाली मनरेगा योजना भी वर्तमान में बंद है। ऐसे में गरीब परिवारों को मजदूरी के अभाव में आर्थिक विषमताओं का सामना करना पड रहा है। पिछले एक पखवाडे से जिले के ग्रामीण क्षेत्रो में कोरोना संक्रमण सबसे ज्यादा फैला हुआ है और कई गांव तो 80 प्रतिशत से अधिक संक्रमण की चपेट में है तथा इसके चलते मौतों का आंकडा भी जिले में इस बार सबसे अधिक बडा है। ऐसे में कई गांवो में तो पंचायत स्तर पर भी सख्त निर्णय लिए गये है तो वही प्रशासनिक स्तर पर भी जीरो मोबोलिटी के प्रयास किए गए हैं।शहर में तो आमजन इस संक्रमण से निजात के लिए प्रशासनिक गाइड लाईन का हर संभव पालन करने में जुटा हुआ है। जिले में बुधवार शाम स्टेट रिपोर्ट के अनुसार 330 नये संक्रमित रोगी चिन्हित किये गये है। जबकि 170 मरीज ठीक होकर अपने घरों को लौटे है। वर्तमान में 2038 संक्रमित रोगी है। हिंदुस्थान समाचार/व्यास/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in