legal-services-authority-issued-helpline-numbers
legal-services-authority-issued-helpline-numbers

विधिक सेवा प्राधिकरण ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

जयपुर, 30 अप्रैल (हि.स.)। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से अदालती आदेश की पालना में कोरोना मरीजों की सहायतार्थ हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अधीन जारी इन नंबर पर जरूरतमंद कोरोना मरीज 24 घंटे संपर्क कर सकते हैं। प्राधिकरण की वेबसाइट पर हेल्पलाइन नंबर अपलोड किए गए हैं। आदेश की पालना में जिलेवार कमेटियों का भी गठन किया गया है। जो संबंधित मरीज को अस्पताल में भर्ती, चिकित्सीय देखभाल और सुविधाएं आदि मुहैया कराने में सहयोग करेगी। वहीं राज्य सरकार की ओर से कोविड रोकथाम के लिए अधिकृत अधिकारी समितियों की ओर से रेफर किए गए पीडितों की समस्याओं के निदान के लिए की गई कार्रवाई का रिकॉर्ड संधारित कर समिति को अवगत कराएंगे। गौरतलब है कि मुख्य न्यायाधीश ने गत 28 अप्रैल को हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए राज्य स्तरीय एवं जिलेवार कमेटियों के गठन के आदेश दिए थे। हिन्दुस्थान समाचार/ पारीक/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in