last-opportunity-for-remaining-healthcare-and-frontliners-from-corona-vaccination
राजस्थान
कोरोना टीकाकरण से शेष हैल्थकेयर एवं फ्रंटलाइनर्स के लिए अंतिम अवसर
जयपुर, 09 फरवरी(हि.स.)। कोरोना वैक्सीनेशन के द्वितीय चरण के अन्तर्गत जयपुर जिले में टीकाकरण के लिए निर्धारित टीकाकरण से शेष रह गए हैल्थकेयर एवं फ्रंटलाइनर कार्मिकों को 10 एवं 11 फरवरी को कोरोना के वैक्सीन लगाए जाएंगे। यह इन कार्मिकों के लिए कोरोना टीकाकरण का अंतिम अवसर होगा। जिला कलक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने बताया कि 10 फरवरी, बुधवार को पंचायतीराज विभाग, गृह विभाग और स्थानीय निकाय विभाग के टीकाकरण से शेष रहे कार्मिकों का कोविड वैक्सीनेशन किया जाएगा। इसी प्रकार 11 फरवरी, गुरुवार को टीकाकरण से शेष रहे हैल्थकेयर वर्कर्स का वैक्सीनेशन किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ ईश्वर-hindusthansamachar.in