last-farewell-to-martyr-datram-jat-with-military-honors
last-farewell-to-martyr-datram-jat-with-military-honors

शहीद दाताराम जाट को सैनिक सम्मान से दी अंतिम विदाई

जयपुर, 21 फरवरी(हि.स.)। जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा सेक्टर में शहीद दाताराम जाट की देह को सैन्य सम्मान से जयपुर के निवारु रोड पर अंतिम विदाई दी गई। शहीद दाताराम के घर से उनकी शवयात्रा रवाना हुई, जिसमें हजारों की संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए। वे फूलों से सुसज्जित एक ट्रक में रखी पार्थिव देह के पीछे पैदल और वाहनों के काफिले के साथ शहीद दाताराम अमर रहे और जय जयकार करते चल रहे थे। इसके बाद निवारु स्थित मोक्षधाम पर शहीद के शव को परिवार की मौजूदगी में पूरे सैनिक सम्मान के साथ नम आंखों से अंतिम संस्कार किया गया। शव यात्रा के दौरान निवारु रोड के बाजार भी शहादत को सम्मान देने के लिए बंद रखे गए। गौरतलब है कि 45 वर्षीय शहीद दाताराम मूल रूप से राजस्थान में भरतपुर जिले के पीराका गांव के रहने वाले थे और वह भारतीय सेना में राजपूताना राइफल्स में यूनिट 3 में हवलदार थे। पिछले करीब आठ वर्षों से जयपुर में निवारु रोड पर शिवम विहार चतुर्थ कॉलोनी में पत्नी व बच्चों के साथ रह रहे थे। कुपवाड़ा में एलओसी के पास आतंकी गतिविधियों के खिलाफ सैन्य ऑपरेशन के दौरान 19 फरवरी को दाताराम के शहीद हो गए थे। इसके बाद शहीद दाताराम की पार्थिव देह श्रीनगर से हवाई मार्ग से दिल्ली पहुंची और इसके बाद सड़क मार्ग से जयपुर में निवारु रोड पर शिवम विहार चतुर्थ कॉलोनी घर लाया गया। जानकारी में सामने आया कि शहीद दाताराम गत 28 जनवरी को ही छुटि्टयां बीताकर जम्मू कश्मीर में ड्यूटी पर लौटे थे। शहीद दाताराम पिछले करीब 24 वर्षों से भारतीय सेना में थे। इनमें करीब 17 वर्ष जम्मू कश्मीर में ही सेवाएं दी थी। उत्कृष्ट कार्यों और अच्छी छवि की वजह से दाताराम जाट को यूएन मिशन में विदेश जाने का मौका मिला था। दाताराम का शव देखकर पत्नी पिंकी देवी, बड़ी बेटी ज्योति, छोटी बेटी सिमरन, बेटा शिवा फौजदार भी बिलख पड़े। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in