kovid-care-center-started-in-national-ayurveda-institute
kovid-care-center-started-in-national-ayurveda-institute

राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान में कोविड केयर सेन्टर का शुरु

जयपुर, 22 मई (हि.स.)। राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान मानद विश्वविद्यालय जयपुर के जोरावर सिंह गेट स्थित मुख्य चिकित्सालय में शनिवार को कोविड केयर सेन्टर का उद्घाटन किया गया। कोविड केयर सेन्टर का उद्घाटन करते हुये हवामहल क्षेत्र विधायक एवं चीफ व्हीप राजस्थान विधानसभा महेश जोशी ने बताया कि कोरोना की चिकित्सा में बढती आयुर्वेदीय चिकित्सा की सुविधा पूरे जयपुर शहर एवं आसपास के लोगों को मिलेगी। जोशी ने कोविड केयर सेन्टर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा यहां की उच्च स्तरीय व्यवस्थाओं की प्रशंसा की। साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के गौरवपूर्ण इतिहास एवं मानव सेवा में सतत योगदान की प्रशंसा की। संस्थान के कुलपति प्रोफेसर संजीव शर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय के कोविड केयर सेन्टर में 150 बेड्स की सुविधा कोरोना रोगियों को मिलेगी तथा सेन्टर में रोगी भर्ती की सुविधा 24 घंटे रहेगी। इसके साथ ही 24 घंटे प्रयोगशालीय जांच जैसे आरटीपीसीआर, सीआरपी, डी- डीमर, एलडीएच ,आईएल- 6 (RT-PCR, CRP, D-Dimer, LDH, IL-6) आदि की सुविधा भी रोगियों को मिलेगी। प्रोफेसर शर्मा ने बताया कि सेन्टर पर पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन की उपलब्धता है तथा 24 हाई फ्लो आक्सीजन बेड्स उपलब्ध है और कोरोना रोगियों को विशेष रुप से निर्धारित किये गये आयुर्वेद प्रोटोकोल के अनुसार 24 घंटे चिकित्सा सुविधा मिलेगी। साथ ही विशेष रुप से कोरोना को ध्यान में रखकर बनाये गये पथ्य (आहार उचित एवं पोषक आहार) की सुविधाएं 8 वेन्टीलेटर युक्त आईसीयू बेड्स की सुविधाए इसके साथ ही किसी भी तरह की मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति में एलोपैथिक चिकित्सकों की सुविधा भी मिलेगी। उद्घाटन समारोह में उपस्थित सीएमएचओ डॉ.नरोत्तम मिश्र ने राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान अस्पताल में आक्सीजन जनरेशन प्लांट स्थापित करने का आश्वासन दिया। इस समारोह में सीएमएचओ कार्यालय के अधिकारी, डिप्टी मेयर असलम फारुकी, अस्पताल उपाधीक्षक. डॉ. राम किशोर जोशी, कोविड केयर सेन्टर के नोडल आफीसर डॅा. नरेन्द्र सिंह एवं संस्थान के डीन विभागाध्यक्ष एवं अन्य संकाय सदस्य भी उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in