kataria-said-on-mahavir-jayanti-forgiveness-again-forgiveness-in-pratap-case
kataria-said-on-mahavir-jayanti-forgiveness-again-forgiveness-in-pratap-case

महावीर जयंती पर कटारिया ने कहा, क्षमा वीरस्य भूषणम, प्रताप प्रकरण में फिर की क्षमायाचना

उदयपुर, 25 अप्रैल (हि.स.)। महावीर जयंती पर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने ‘क्षमा वीरस्य भूषणम’ उक्ति को दोहराते हुए पिछले दिनों महाराणा प्रताप के प्रति शब्दों के चयन की भूल को लेकर पुनः क्षमायाचना की है। कटारिया लगातार इस प्रकरण में यही कह रहे हैं कि महाराणा प्रताप के प्रति उनकी अटूट श्रद्धा है। उनकी भावना कहीं गलत नहीं थी। शब्दों के चयन ने कई को ठेस पहुंचाई जिसके लिए वे अंतःकरण से क्षमाप्रार्थी हैं। गौरतलब है कि राजसमंद में उपचुनाव के दौरान एक सभा में महाराणा प्रताप के त्याग और बलिदान के संदर्भ में बोलते हुए निम्न स्तर के शब्दों के प्रयोग पर नेता प्रतिपक्ष गुलाचंद कटारिया के चैतरफा विरोध शुरू हो गया था। पिछले दिनों सोशल मीडिया पर भी कटारिया का विरोध ट्रेंड हुआ। सभी समाजों ने महाराणा प्रताप के संदर्भ में ऐसे शब्दों के प्रयोग पर नाराजगी जाहिर की थी। मामले में राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने भी पूर्व में ही माफी मांगते हुए कहा था कि शब्दों का चयन गलत हो सकता है, लेकिन कटारिया का महाराणा प्रताप के प्रति समर्पण कम नहीं हो सकता। महावीर जयंती पर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने वीडियो जारी कर कहा कि हम जैन दर्शन को मानने वाले लोग हैं। हमें यही शिक्षा मिलती है कि क्षमा वीरस्य भूषणम। हम गलती पर क्षमा मांगते हैं और क्षमा प्रदान भी करते हैं। इस समय महाराणा प्रताप के विषय को लेकर पिछले दिनों वे विशेष चर्चा में रहे हैं। वे उन सभी लोगों से जिनकी आत्मा को उनके शब्दों से ठेस लगी है, अंतःकरण से क्षमा याचना करते हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि सभी उनकी भावनाओं को समझेंगे और उन्हें सहयोग प्रदान करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/सुनीता कौशल / ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in