दौलतपुरा में कारगिल विजय दिवस पर 51 युवाओ ने किया रक्तदान
दौलतपुरा में कारगिल विजय दिवस पर 51 युवाओ ने किया रक्तदान

दौलतपुरा में कारगिल विजय दिवस पर 51 युवाओ ने किया रक्तदान

भीलवाड़ा, 26 जुलाई (हि.स.)। शाहपुरा पंचायत समिति के ग्राम पंचायत मुख्यालय दौलतपुरा में रविवार को बालाजी युवा मंडल की ओर से सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन की मुहिम पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। दिन भर चले शिविर में क्षेत्र के युवाओं में काफी उत्साह दिखा। शिविर में 51 जनों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। जिसमें 51 यूनिट रक्तदान कर भारत माता के वीर जवानों को समर्पित किया गया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ सरपंच ओमप्रकाश वैष्णव ने सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन सचिव गोपाल विजयवर्गीय, भाजपा मंडल अध्यक्ष एडवोकेट रामलाल जाट, अधिवक्ता शोभागमल कुमावत, नवग्रह आश्रम मीडिया प्रभारी मूलचंद पेसवानी, समाजसेवी मिश्रीदास वैष्णव, जीव दया सेवा समिति के संयोजक अत्तू खां कायमखानी ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर किया। सचिव गोपाल विजयवर्गीय ने कहा कि प्रत्येक पंचायत रक्त पंचायत बनाने की मुहिम में आज शाहपुरा सहित जिले में तीन रक्तदान शिविर आयोजित किये गये है। दौलतपुरा में बालाजी युवा मंडल के माध्यम से युवाओं में काफी जागृति आयी है तथा रक्तदान शिविर में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। भाजपा मंडल अध्यक्ष रामलाल जाट ने कहा कि इस प्रकार सकारात्मक कार्यो से ही लोगों में जागरूकता आयेगी। वो भी इस प्रकार के शिविर प्रत्येक पंचायत में हो, इसके लिए प्रयास करेगें। सरपंच ओमप्रकाश वैष्णव ने कहा कि पंचायत में पहली बार हुए रक्तदान शिविर में भी पहली बार रक्तदान करने वाले युवाओं की संख्या ही 30 हो गयी। इस प्रकार के अच्छे कार्य करने से युवाओं में उत्साह है। सरपंच ने स्वयं रक्तदान कर युवाओं की हौसला अफजाई की। हिन्दुस्थान समाचार/मूलचन्द पेसवानी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in