jnvu39s-timetable-for-experimental-examinations-released
jnvu39s-timetable-for-experimental-examinations-released

जेएनवीयू की प्रायोगिक परीक्षाओं की समय सारिणी जारी

जोधपुर, 17 मार्च (हि.स.)। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय एवं उससे संबद्ध महाविद्यालयों की कोविड-19 के कारण वंचित रहे तथा पूरक परीक्षा-2020 की बीए/बीएससी भूगोल प्रायोगिक एवं बीए चित्रकला, मनोविज्ञान, संगीत, शारीरिक शिक्षा, जैन एवं जीव विज्ञान एवं जैन विद्या की प्रायोगिक परीक्षा-2020 की समय सारिणी जारी कर दी गई है। सभी प्रथम वर्ष की प्रायोगिक परीक्षा 24 मार्च, द्वितीय वर्ष की प्रायोगिक परीक्षा 25 मार्च और तृतीय वर्ष की प्रायोगिक परीक्षा 31 मार्च को आयोजित की जाएगी। परीक्षा संयोजक प्रो. जयसिंह ने बताया कि बीए/बीएससी भूगोल के कैम्पस एवं जोधपुर जिले में स्थित जेएनवीयू से संबद्ध महाविद्यालयों की परीक्षा भूगोल विभाग नया परिसर में तथा पाली जिले में स्थित जेएनवीयू से संबद्ध महाविद्यालयों की भूगोल प्रायोगिक परीक्षा पाली स्थित राजकीय बांगड़ महाविद्यालय में आयोजित की जाएगी। वहीं जालोर जिले में स्थित महाविद्यालयों की भूगोल प्रायोगिक परीक्षा जालोर स्थित विरमदेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय में, बाड़मेर जिले के महाविद्यालयों की भूगोल प्रायोगिक परीक्षा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बाड़मेर में आयोजित होगी एवं जैसलमेर के जेएनवीयू संबद्ध महाविद्यालयों की भूगोल प्रायोगिक परीक्षा एसबीके राजकीय महाविद्यालय जैसलमेर में आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि बीए संगीत, मनोविज्ञान, शारीरिक शिक्षा, चित्रकला की समस्त प्रायोगिक परीक्षा विश्वविद्यालय परिसर में स्थित विभागों में आयोजित होगी एवं बीए जीव विद्या एवं जैन शिक्षा की प्रायोगिक परीक्षा का केंद्र बांगड़ महाविद्यालय पाली को बनाया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश / ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in