jnvu39s-kovid-special-and-supplementary-examinations-from-wednesday
jnvu39s-kovid-special-and-supplementary-examinations-from-wednesday

जेएनवीयू की कोविड विशेष व पूरक परीक्षाएं बुधवार से

जोधपुर, 16 फरवरी (हि.स.)। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय एवं सम्भाग के जोधपुर, पाली, जालोर, बाड़मेर और जैसलमेर जिलों के सम्बद्ध सभी महाविद्यालयों की पूरक और कोविड-19 विशेष परीक्षाएं बुधवार से शुरू होगी। विवि ने परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र जारी कर दिए है। परीक्षा नियंत्रक प्रो. केआर गेनवा ने बताया कि बीए अन्तिम वर्ष, ऑनर्स सब्सिडी विषय, बीबीए अन्तिम वर्ष, बीकॉम अन्तिम वर्ष, बीएससी अन्तिम वर्ष, बीसीए अन्तिम वर्ष की पूरक व कोविड विशेष परीक्षा और तथा बीए (ऑनर्स) राजनीति विज्ञान, बीकॉम ऑनर्स (एकाउटिंग एवं बीएफई) अन्तिम वर्ष की कोविड विशेष परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू होगी। एलएलबी अन्तिम वर्ष की पूरक एवं कोविड विशेष परीक्षा 27 फरवरी से आरंभ होगी। परीक्षाओं की विस्तृत समय सारणी विवि की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि केवल उन्हीं परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र जारी किए गए हैं जिन्होंने पूरक परीक्षा आवेदन की हार्ड-कापी संग्रहण केन्द्र/महाविद्यालय पर जमा करवाकर ऑनलाइन सत्यापित एवं प्रमाणित करवाया है। यदि किसी परीक्षार्थी के प्रवेश पत्र में विषय से सम्बन्धित कोई समस्या हो तो ऐसे परीक्षार्थी संग्रहण केन्द/महाविद्यालय पर जा कर परीक्षा केन्द्र पर मेल द्वारा सूचना भेज सकते हैं। ऐसे परीक्षार्थी अपने परीक्षा आवेदन नम्बर, नाम, पिता नाम विषय सहित संग्रहण केन्द्र से परीक्षा शाखा मे आनलाइन मेल भेज कर अपनी समस्या का समाधान करवा सकते है। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश / ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in