jitendra-surana-played-a-leading-role-in-the-funeral-procession-of-more-than-150-people-during-the-corona-period
jitendra-surana-played-a-leading-role-in-the-funeral-procession-of-more-than-150-people-during-the-corona-period

कोरोनाकाल में डेढ सौ से अधिक लोगों के अंतिम संस्कार की क्रिया में अग्रणी भूमिका निभायी जितेंद्र सुराणा ने

बीकानेर, 13 जून (हि.स.)। बीकानेर निवासी जितेंद्र सुराणा ने कोरोनाकाल में 150 से अधिक लोगों के अंतिम संस्कार की क्रिया में अग्रणी भूमिका निभाकर मानवता को गौरवान्वित किया है। सामाजिक कार्यों में अग्रणी जैन यूथ क्लब द्वारा जितेंद्र सुराणा की सेवा भावना से प्रभावित होकर रविवार को डागा गेस्ट हाऊस में जैन युवा गौरव अलंकरण से अलंकृत किया गया। संस्था अध्यक्ष सत्येंद्र बैद ने बताया कि संस्था की ओर से अतिथियों द्वारा सुराणा को साफा, शॉल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। इस अवसर पर जितेन्द्र सुराणा के पिता जेठमल सुराणा, माता श्रीमत्ती कांता देवी सुराणा, धर्मपत्नी श्रीमत्ती विनीता देवी सुराणा का भी स्वागत किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in