jhunjhunu-is-also-in-the-mind-of-the-sixth-generation-of-birla-family
jhunjhunu-is-also-in-the-mind-of-the-sixth-generation-of-birla-family

बिरला परिवार की छठी पीढी के जेहन में भी झुंझुनू

अनन्या बिरला ने खोला कोरोना केयर सेंटर झुंझुनू, 06 जून(हि.स.)। देश का सबसे बड़े कॉरपोरेट घराना बिरला परिवार की छठी पीढी ने भी अपने पूर्वजों की जन्मस्थली को नहीं भूला है और प्रसिद्ध उद्योगपति कुमार मंगलम बिरला की बेटी अनन्या बिरला ने कोरोना काल में झुंझुनू के लिए मदद भेजी है। बिरला परिवार के अनन्या बिरला फाउंडेशन के द्वारा झुंझुनू के पुलिस लाइन सामुदायिक भवन में 20 बैड्स का कोरोना केयर सेंटर खोला गया है। जिसमें पांच ऑक्सीजन बैड्स है तो शेष सामान्य बैडस है। रविवार को झुंझुनू जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने फाउंडेशन के प्रतिनिधि विनित क्षत्रीय व जयेश शाह सहित अन्य सहयोगियों की मौजूदगी में इसका शुभारंभ किया। इस मौके पर अनन्या बिरला ने अपने संदेश का एक वीडियो भी भेजा। जिसमें उन्होंने कोरोना के इस समय को बहुत मुश्किल बताया और कहा कि उन्हें खुशी है कि वे झुंझुनू में आईआईएनयूएम और फाइंडसदबैड के सहयोग से झुंझुनू में फाउंडेशन के जरिए पहला कोविड केयर सेंटर खोल पाई है। उन्होंने आगे भी हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। इस मौके पर आईआईएनयूएम के फाउंडेशन ऋषभ शाह ने भी वर्चुअल रूप में मुंबई से अपना संबोधन दिया। जिन्होंने बताया कि उनकी संस्था पूरे देश के 100 शहरों में इसी तरह के सेंटर खोलने जा रही है। यह पहला सेंटर अनन्या बिरला फाउंडेशन के सहयोग से झुंझुनू में खोला गया है। उल्लेखनीय है कि बिरला परिवार मूल रूप से राजस्थान में झुंझुनू जिले के पिलानी का रहने वाला है। पिलानी निवासी बिरला परिवार दशकों पहले व्यापार के सिलसिले में बाहर गया था। आज भी बिरला परिवार के सदस्य पिलानी में आते- जाते रहते हैं। वहीं अनन्या बिरला का यह पहला सहयोग है। जो वो सीधे रूप से झुंझुनू के लिए कर रही है। अनन्या खुद भी एक जानी- मानी अंतरराष्ट्रीय पॉप सिंगर है। बहरहाल बिरला परिवार की छठी पीढी का अपने पूर्वजों की जन्मस्थली को लेकर जो प्रेम सामने आया है। वो सुखद संकेत से कम नहीं है। अनन्या बिरला की मां निरजा बिरला भी मानसिक रोगियों के लिए एमपॉवर के नाम से पूरे देश में एक अभियान चला रही है। तो उनके भाई आर्यमन बिरला एक क्रिकेटर के रूप में पहचान रखते हैं। वे आईपीएल में भी खेल चुके हैं। हिन्दुस्थान समाचार / रमेश सर्राफ / ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in