jhunjhunu-district39s-first-bone-rest-house-established-in-pilani
jhunjhunu-district39s-first-bone-rest-house-established-in-pilani

पिलानी में झुंझुनू जिले का पहला अस्थि विश्राम गृह स्थापित

झुंझुनू, 01 जून(हि.स.)। कोरोना काल में सभी जगहों पर आवाजाही बंद है। वहीं कई लोगों के काम धंधे बंद होने के कारण लोगों की आर्थिक स्थिति भी खराब है। ऐसे में कई परिवार के लोग जो इस दुनिया को छोड़ गए। उनके अस्थि विसर्जन को लेकर कठिनाइयां आ रही है। लेकिन अब इस कार्य को आगे बढाने के लिए बिरला सार्वजनिक अस्पताल पिलानी के सामुदायिक स्वास्थ्य और कल्याण निदेशक डॉ. मधुसुदन मालानी ने अस्पताल में निशुल्क अस्थि विश्राम गृह स्थापित किया है। जहां पर ना केवल पिलानी, बल्कि झुंझुनू व पड़ौसी चूरू जिले के लोग भी स्वर्गवासी हो चुके अपने परिजनों की अस्थियां रख सकेंगे। डॉ. मालानी ने बताया कि उनके अस्पताल के एक चिकित्सक की पत्नी का पिछले दिनों निधन हो गया था। लेकिन लॉक डाउन के चक्कर वे हरिद्वार अस्थि विसर्जन के लिए नहीं जा सके। उस वक्त उनके मन में यह ख्याल आया और फिर देखा तो कई लोगों के सामने यह समस्या थी। कुछ लोग लॉक डाउन के चक्कर में तो कुछ लोग आर्थिक स्थिति अच्छी ना होने के कारण अस्थि विसर्जन नहीं कर पा रहे है। ऐसे में उन्होंने अस्थि विश्राम गृह स्थापित किया है। जहां पर कोई भी व्यक्ति अपने स्वर्गवासी परिजनों की अस्थियों को तीन माह तक इस विश्राम गृह में रख सकेंगे। तीन महीने के बाद उन्हें कॉल कर पूछा जाएगा कि वे इन अस्थियों का विसर्जन खुद करना चाहेंगे या फिर डॉ. मालानी खुद करवाएं। जिसके बाद सभी अस्थियों को हरिद्वार ले जाया जाएगा और वहां पर विधि विधान से इनका विसर्जन करवाया जाएगा। अस्पताल के प्रबंधक जीआर सैनी ने बताया कि इसके बारे में जानकारी लेने के लिए या फिर अन्य प्रकार की कोई बातचीत के लिए संपर्क किया जा सकता है। हिन्दुस्थान समाचार / रमेश सर्राफ/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in