jewelers-association-and-forty-set-up-free-covid-care-center-starts-with-20-badges
jewelers-association-and-forty-set-up-free-covid-care-center-starts-with-20-badges

ज्वैलर्स एसोसिएशन व फोर्टी ने बनाया निःशुल्क कोविड केयर सेंटर, 20 बैडस के साथ शुरु

जयपुर, 14 मई (हि.स.)। फैडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एन्ड इंडस्ट्री (फोर्टी) व ज्वैलर्स एसोसिएशन, जयपुर द्वारा जनपयोगी भवन, गोविन्द मार्ग में निशुल्क कोविड केयर सेंटर की शुरुआत की गई है। सेंटर का संचालन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्यअधिकारी कार्यालय व सेटेलाइट हॉस्पिटल, सेठी कॉलोनी, जयपुर द्वारा किया जाएगा। फोर्टी सरंक्षक व आदर्श नगर विधायक रफीक खान व डॉ. सुधीर भंडारी ने शुक्रवार को सेंटर को शुभारंभ किया । आदर्श नगर विधायक खान ने बताया कि राजस्थान मे किसी व्यापारिक एसोसिएशन द्वारा शुरू किया जाने वाला यह पहला कोरोना सेंटर है जो आज 20 बैडस के साथ आरम्भ किया जा रहा है और आगामी 1 सप्ताह में इसको बढ़ाकर 100 बैडस तक किया जायेगा, इस सेंटर में कोरोना मरीजों का इलाज निःशुल्क किया जायेगा । फोर्टी अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, ज्वैलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रामशरण गुप्ता तथा फोर्टी सरंक्षक आई. सी.अग्रवाल का कहना है कि कोरोना की दूसरी लहर के चलते जयपुर में मरीजों की अधिकता के चलते हॉस्पिटलस में बैड उपलब्ध नही हो पा रहे है इसलिए फोर्टी सरंक्षक रफीक खान के अथक प्रयास से कोविड केयर सेंटर की शुरुआत की गई है, इसमें कोई भी कोरोना पेशेंट आकर निःशुल्क इलाज ले सकता है यदि सरकार द्वारा डे-केयर में रेमेडिसिविर दवाई और उपलब्ध करवा दी जाती है तो तकरीबन हम 500 कोरोना मरीज़ो का इलाज प्रतिदिन कर पायेंगे।। प्रिंसिपल मेडिकल कॉलेज डॉ. सुधीर भंडारी ने कहा कि जिस प्रकार की स्थितियों का सामना अभी जयपुर कर रहा वह चिंताजनक है, ऐसे में फोर्टी एवं ज्वैलर्स एसोसिएशन जैसी बड़ी संस्थाए निस्वार्थ भाव से आगे निकल कर आई है और मुश्किल समय मे सबकी मदद कर रही है इस देश सेवा का एक बड़ा उदाहरण है। इसी तरह मदद के लिए सभी आगे आये तो किसी भी तरह की कोई कमी नही रहेंगी । ज्वैलर्स एसोसिएशन, जयपुर के महामंत्री अशोक माहेश्वरी ने बताया कि प्रारंभ में क्रिटिकल पेशेंट को नही लिया जायेगा, बाद में नेक्स्ट वीक तक 3 वेंटिलेटर बेड की भी व्यवस्था की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in