पश्चिमी राजस्थान में गर्मी का अलर्ट
पश्चिमी राजस्थान में गर्मी का अलर्ट

Weather Alert: देश के इस हिस्से में तापमान पहुंचा 43 डिग्री के पार, जारी हुआ गर्मी का अलर्ट

मौसम विभाग ने गर्म हवाओं को लेकर पश्चिमी राजस्थान के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, चूरू, गंगानगर और फलौदी में दिन का तापमान अब 43 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया है।

जयपुर, एजेंसी। मौसम विभाग ने गर्म हवाओं को लेकर पश्चिमी राजस्थान के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, चूरू, गंगानगर और फलौदी में दिन का तापमान अब 43 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया है। सीकर के अलावा राज्य के सभी शहरों में पारा अब 40 या उससे ऊपर चला गया है। इस कारण यहां अब दिन में झुलसाने वाली गर्मी शुरू हो गई।

गुजरे 24 घंटे में सबसे ज्यादा तापमान बाड़मेर में 44.4 डिग्री सेल्सियस मापा गया। बाड़मेर के साथ जैसलमेर और जालोर में भी गुरुवार को दिन का अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। दिन में तेज झुलसाने वाली गर्मी रहने के साथ यहां लू के थपेड़े भी जनजीवन को प्रभावित कर रहे हैं। इन शहरों में अब दिन में कर्फ्यू जैसे हालात होने लगे है। गर्मी के कारण लोगों की आवाजाही बहुत कम हो गई। इन शहरों में रात का तापमान भी अब 30 डिग्री सेल्सियस तक रहने लगा है। फलौदी में गुरुवार रात न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे नहीं गया। बाड़मेर का भी न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहा। उदयपुर, जयपुर, अजमेर में भी गुरुवार को सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। अजमेर में दिन का अधिकतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस बढ़कर 41.3 तक आ गया। उदयपुर में इस सीजन में पहली बार पारा 40 पर पहुंचा। जयपुर का अधिकतम तापमान 40.7 डिग्री सेल्सियस रहा। इस सीजन में ये दूसरी बार है जब जयपुर में पारा 40 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा है। जयपुर, अजमेर समेत कई शहरों में दिन में हल्की गति से गर्म हवा भी चली। केवल सीकर ऐसा जिला रहा जहां कल अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस (40 से नीचे रहा) रहा।

मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि उत्तर भारत में एक कम प्रभाव का पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राजस्थान में 14-15 मई को कहीं-कहीं हल्के बादल छाने के साथ धूलभरी आंधी चल सकती है। इस सिस्टम का असर बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर के अलावा झुंझुनूं, चूरू, हनुमानगढ़, अलवर और श्रीगंगानगर क्षेत्र में होगा। इससे पहले शुक्रवार और शनिवार को पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, चूरू में हीटवेव चलेगी। इस कारण यहां तापमान यहां और बढ़ सकता है।

Related Stories

No stories found.