
जयपुर, एजेंसी । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने जयपुर में हुई सांप्रदायिक घटनाओं को लेकर कांग्रेस सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जयपुर ज़िले में रविवार को ताला में भगवा रैली के ऊपर समुदाय विशेष के लोगों के द्वारा अचानक हमला कर पत्थरबाज़ी करने की कोशिश की और उसके उपरांत पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ़्तार करने का काम किया है। उन 11 लोगों में से कई ऐसे लोग हैं जो संदिग्ध है और ताला के निवासी नहीं है वो लोग आस पास के गांवों के रहने वाले हैं या दूसरे स्थान के रहने वाले भी कई लोग है। ये इस बात को इंगित करता है कि ये हमला योजनाबद्ध तरीक़े से समुदाय विशेष के लोगों ने किया है।
भारतीय जनता पार्टी मांग करती है कि राजस्थान में ये पहली घटना नहीं है, कांग्रेस सरकार आने के बाद तुष्टिकरण की राजनीति को बढ़ावा देने के कारण प्रदेश में अनेक स्थानों पर इस प्रकार की वारदातें हुई है। इन वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस को कठोर कार्रवाई करने की आवश्यकता है और यदि कठोर कारवाई नहीं की जाएगी तो इन घटनाओं पर अंकुश लगाना मुश्किल है।
इसलिए सरकार द्वारा शीघ्र ही दोषियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाए और निर्दोष लोगों के ख़िलाफ़ पुलिस द्वारा मुक़दमा दर्ज करने की कोशिश की जा रही है, अगर इस तरीक़े से निर्दोष लोगों के ख़िलाफ़ पुलिस ने मुक़दमा दर्ज किया तो भारतीय जनता पार्टी चुप बैठने वाली नहीं है।